टेस्ट मैच के बाद सबसे अधिक कीमत में बिकी इस खिलाडी की जर्सी…
बाकी खिलाडियों को छोड़ा पीछे…
22 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल द्वारा पहनी गई जर्सी ने एंड्रयू स्ट्रॉस की चैरिटी ‘रेड फॉर रूथ’ में नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा कीमत हासिल की। गिल की साइन की हुई इस जर्सी को 4,600 यूरो (लगभग 5.41 लाख रुपये) में खरीदा गया।
खिलाड़ियों की अन्य नीलामी वस्तुएं
नीलामी में कई अन्य खिलाड़ियों के सामान ने भी अच्छी कीमत पाई। बेन स्टोक्स की जर्सी करीब चार लाख रुपये में बिकी, जबकि ऋषभ पंत की कैप 1.76 लाख रुपये में बिकी। केएल राहुल की जर्सी लगभग 4.70 लाख रुपये में खरीदी गई।
इंग्लैंड के जो रूट की साइन की हुई जर्सी लगभग 4.47 लाख रुपये में बिकी, वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की जर्सी लगभग 4.94 लाख रुपये में बिकीं और नीलामी में ज्वाइंट दूसरी सबसे महंगी वस्तुएं रहीं।
‘रेड फॉर रूथ’ की पहल
‘रेड फॉर रूथ’ फाउंडेशन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ स्ट्रॉस की याद में शुरू की गई थी, जिनकी कैंसर से मृत्यु हो गई थी। हर साल लॉर्ड्स में होने वाला एक टेस्ट मैच इस फाउंडेशन को समर्पित होता है, जिसमें खिलाड़ी, कमेंटेटर और दर्शक लाल कपड़े पहनते हैं। पिछले छह वर्षों में, इस पहल के जरिए 3,500 से ज्यादा परिवारों की मुश्किल समय में मदद की गई है।