अहमदाबाद की कंपनी पर 121 करोड़ का बैंक फ्रॉड,
सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई
7 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
गुजरात में बैंक धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। सीबीआई ने बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर अहमदाबाद की एक निजी कंपनी मेसर्स अनिल बायोप्लस लिमिटेड और उसके तीन निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि कंपनी ने बैंक ऑफ इंडिया के कुछ अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर सोची-समझी साजिश रची और बैंक को करीब 121 करोड़ 60 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया।
तीन जगहों पर छापेमारी, अहम दस्तावेज़ बरामद सीबीआई ने 10 सितंबर को अहमदाबाद और गांधीनगर में तीन ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई अहम दस्तावेज़ और सबूत बरामद हुए हैं। जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है, उनमें कंपनी के तीन डायरेक्टर – अमोल श्रीपाल शेट, दर्शान मेहता और नलिन ठाकुर शामिल हैं।
सुनियोजित साजिश का आरोप सीबीआई के मुताबिक, कंपनी और उसके निदेशकों ने बैंक ऑफ इंडिया के अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर एक सुनियोजित धोखाधड़ी की। आरोपियों पर फर्जीवाड़ा और हेराफेरी के जरिए बैंक को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
जांच जारी वहीं 121 करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच फिलहाल जारी है। सीबीआई ने बरामद दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है और बैंक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।