अपरेसन सिन्दूर को लेकर वायुसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा…
बताया कैसे रची गई पकिस्तान की बर्बादी की कहानी..!
22 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि भारत की आतंकवाद-रोधी सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है। इस अभियान के दौरान IAF ने पाकिस्तान के छह विमान मार गिराए, जिनमें पांच लड़ाकू विमान और एक हाई-वैल्यू सर्विलांस प्लेटफॉर्म शामिल है। माना जा रहा है कि यह प्लेटफॉर्म एक AWACS (Airborne Warning and Control System) विमान था।
सबसे बड़ा सतह से हवा में मार का रिकॉर्ड
बेंगलुरु में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर में बोलते हुए वायुसेना प्रमुख ने सैटेलाइट तस्वीरें और खुफिया रिपोर्ट साझा कीं, जिनमें पाकिस्तान के वायु बेड़े और आतंकी ढांचे को हुए नुकसान का पैमाना स्पष्ट दिखा। उन्होंने कहा, “हमारे पास कम से कम पांच फाइटर्स के पुष्टि-शुदा हिट हैं और एक बड़ा विमान, जो ELINT या AEW&C हो सकता है, जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया। यह अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार का रिकॉर्ड है।”
पाकिस्तान के ठिकानों पर करारा वार
IAF प्रमुख ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के मुरिद और चकला स्थित दो कमांड एवं कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाया गया। इसके अलावा, छह राडार सिस्टम और दो सतह से हवा में मार करने वाले हथियार (SAGW) सिस्टम, जो लाहौर और ओकारा में थे, को नष्ट किया गया। तीन हैंगरों—सुक्कुर UAV हैंगर, भोलारी हैंगर और जैकबाबाद F-16 हैंगर—पर भी हमला किया गया। खुफिया जानकारी के मुताबिक, इन हैंगरों में एक AEW&C विमान और कुछ F-16 विमान रखे गए थे, जो मरम्मत के अधीन थे।
राजनीतिक इच्छाशक्ति और स्पष्ट निर्देश
वायुसेना प्रमुख ने कहा, “इस बार राजनीतिक इच्छाशक्ति, स्पष्ट निर्देश और कोई प्रतिबंध नहीं था। मैं खुश हूं कि हम बालाकोट की उस कड़वी याद को पीछे छोड़ सके, जब हम अंदर से कुछ भी नहीं दिखा पाए और अपने ही लोगों को बताने में कठिनाई हुई कि हमने क्या हासिल किया।” उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने पर हमले की स्थिति में भारत ने उनके ऐसे ही सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का फैसला किया।
S-400 बना गेम-चेंजर
IAF प्रमुख के अनुसार, “पाकिस्तानी विमान हमारी सीमाओं में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमारी एयर डिफेंस प्रणाली ने शानदार काम किया। इसमें S-400 मिसाइल सिस्टम ने गेम-चेंजर की भूमिका निभाई।”
पाकिस्तान को चेतावनी
हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान के DGMO को सूचित किया कि भारत की कोई सैन्य महत्वाकांक्षा नहीं है और केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है, लेकिन पाकिस्तान ने इस पर सहमति नहीं दी। इसके बाद भारत ने सतर्कता बरती।