मुर्शिदाबाद दंगा भाजपा ने करवाया है! अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल दंगे पर कह दी बड़ी बात,
कहा- कन्नौज हिंसा में भी इन्हीं का हाथ था
9 days ago Written By: NEWS DESK
प्रयागराज. रविवार को प्रयागराज पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि धार्मिक उन्माद और जातियों के बीच झगड़ा और अविश्वास बढ़ाने का काम बीजेपी कर रही है। बीजेपी ही समय- समय पर डिवाइड एंड रूल की रणनीति अपनाती है, ताकि समाज में कभी धर्म और जाति के नाम पर बिखराव हो। पश्चिम बंगाल में जो भी हालात हैं वह बीजेपी की ही देन है।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी इसके लिए पैसा भी खर्च करती है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि जो लोग 400 पार का दावा कर रहे थे। बीजेपी अगर 400 पार हो गई होती तो मीडिया के कई चैनल भी बंद हो गए होते या फिर मीडिया के चैनल वन वे और एक कलर में हो गए होते। सड़कों पर तलवारें और राइफलें घूम रही होती। प्रयागराज में आए दिन हो रही बमबाजी की घटनाओं को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में तो ट्रेडीशन है कि यहां पर बम चलते हैं।
पश्चिम बंगाल हिंसा में बीजेपी का हाथ
वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को जिम्मेदार बताया है। ममता बनर्जी का बचाव करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में जो हिंसा हुई है उस पर जांच हो रही है,कार्यवाही भी हो रही है। उस मामले में कई लोग गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि दंगा कराने में अगर किसी का हाथ होता है तो बीजेपी का ही हाथ होता है।
कन्नौज हिंसा भी बीजेपी का हाथ- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि कन्नौज में जो हिंसा हुई उसमें भी बीजेपी का हाथ है। एक गरीब को बुलाकर उसके जरिए धार्मिक स्थल में जानवर का मांस फेंकवाया गया। बीजेपी की साजिश से कन्नौज में बड़े पैमाने पर दंगा हुआ। कन्नौज हिंसा में 17 बीजेपी के नेता जेल गए। उनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई। अखिलेश यादव ने कहा कि जहां पर भी जाति और धार्मिक हिंसा होती है वहां पर बीजेपी शामिल रहती ही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग चाहते हैं कि समाज में इसी तरह का लड़ाई झगड़ा होता रहे, ताकि लोगों का ध्यान बुनियादी सवालों पर न जाए और बीजेपी इसका लाभ उठाती रहे।