सऊदी में फंसे मेरठ के अली मुर्तजा ने कहा मुझे सीरिया में जेहाद नहीं करना,
पीएम मोदी से लगाई गुहार
18 days ago
Written By: NEWS DESK
लखनऊ: मेरठ का अली मुर्तजा सऊदी अरब में फंस गया है। उसने सऊदी से ही वीडियो जारी कर कहा कि उसे उमरा कराने के नाम पर सऊदी लाया गया और अब उसे सीरिया जैसे देश में जेहाद की लड़ाई लड़ने के लिए जबरन भेजने का दबाव बनाया जा रहा है।
उमरा के नाम पर ले गए सऊदी…
जानकारी के मुताबिक अली मुर्तजा 26 मार्च को सऊदी अरब गया था। उसका कहना है कि वहां उसे धार्मिक यात्रा यानी उमरा कराने का भरोसा देकर ले जाया गया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद हालात कुछ और ही निकल आए। उसने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मदद की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि यह एक साजिश का हिस्सा हो सकता है, जिसमें भारत के युवाओं को उमरा या नौकरी के नाम पर विदेश बुलाया जाता है और फिर उन्हें गलत रास्ते पर धकेलने की कोशिश होती है।
बाकी युवाओं की स्थिति भी चिंताजनक…
उसने यह भी कहा कि वहां रह रहे कुछ अन्य युवाओं की स्थिति भी चिंताजनक है, लेकिन वे खुलकर सामने आने से डरते हैं। वीडियो के सामने आने के बाद मेरठ में युवक के परिवार और इलाके में चिंता का माहौल है। परिजनों ने भी स्थानीय प्रशासन और विदेश मंत्रालय से बेटे को सुरक्षित भारत वापस लाने की अपील की है। अब देखना होगा कि भारत सरकार और विदेश मंत्रालय इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और मेरठ का यह युवक कब तक सकुशल देश वापस लौटता है। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी वीडियो की सत्यता और उसके संपर्कों की जांच में जुट गई है