भारत पर अमेरिका ने थोपा भरी-भरकम टैरिफ…
धमकी भरी भाषा का प्रयोग करते हुए ट्रंप ने ताख पर रखी दोस्ती…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारत और अमेरिका के रिश्ते भले ही रणनीतिक साझेदारी, व्यापारिक सहयोग और वैश्विक मंचों पर आपसी समझ के आधार पर खड़े हों, लेकिन वॉशिंगटन डीसी की सत्ता में बैठे नेता जब कभी 'अमेरिका फर्स्ट' का चश्मा पहनते हैं, तो यह दोस्ताना संबंध भी सख्ती और टैरिफ़ की दीवारों में घिर जाते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज़ा फैसले में, जब उन्होंने एक अगस्त की डेडलाइन का इंतज़ार किए बिना ही भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ़) थोप दिया है। जिसका ऐलान करते हुए ट्रंप ने भारत के लिए धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया है।
ट्रंप ने क्या लिखा…
दरअसल एक सोशल मीडिया साईट पर इसका ऐलान करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है कि, याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं, और किसी भी देश की तुलना में उसके यहाँ सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंध हैं। इसके अलावा, उसने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही ख़रीदा है, और चीन के साथ, वह रूस का ऊर्जा का सबसे बड़ा ख़रीदार है, वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएँ रोके - सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को पहली अगस्त से 25% टैरिफ़ और उपरोक्त सभी के लिए जुर्माना देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। मागा!