आसमान से गिरा आठ किलो का गोला…
देखने को उमड़ी गांव वालों की भीड़
8 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हमदापुर गांव में बारिश के दौरान आसमान से ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। यहां अचानक आसमान से करीब 8 किलो वजनी ओला गिरा। ओले का आकर इतना बड़ा था कि गांववाले समझ नहीं पाए कि ये बर्फ का गोला है या ओला।
गांव में मचा हड़कंप और उत्साह
मिली जानकारी के मुताबिक, ह्म्दापुर गांव निवासी अंबादास वासनिक के घर के पास जब यह ओला गिरा तो आसपास के लोग वहां पहुंच गए। धीरे-धीरे पूरे गांव में इसकी खबर फैल गई। गांववाले उत्साह से इस विशाल ओले को देखने पहुंचे और किसी ने भी इतना बड़ा ओला पहले कभी नहीं देखा था। लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाए और तस्वीरें खींचीं।
8 किलो वजनी निकला ओला
गांववालों ने ओले का वजन करने का फैसला किया। तराजू पर रखने के बाद जब वजन नापा गया तो यह करीब 8 किलो का निकला। ग्रामीण इसे देखकर हैरान थे और लगातार यही कह रहे थे कि "ये ओला है या गोला।"
वैज्ञानिक भी हुए दंग
इस घटना की जानकारी जैसे ही विदर्भ स्काई ऑब्जर्वेशन बोर्ड तक पहुंची, तो इसके अध्यक्ष पंकज वंजारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भी ओला देखा और स्वीकार किया कि यह बेहद असामान्य घटना है। उनका कहना था कि इतने बड़े आकार का ओला सामान्यत: गिरना संभव नहीं होता, यह मौसम विज्ञान की दृष्टि से शोध का विषय है।
गांववालों के लिए बना कौतूहल
गांव के लोग अब इस ओले को उत्सुकता से देख रहे हैं और कई लोग इसे संभालकर रखने की बात भी कर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग भी इस पर नजर बनाए हुए है कि आखिर इतनी बड़ी बर्फ की गेंद आसमान से कैसे गिरी।