चीटियों में भी होता है आपसी कन्वर्सेसन..!
एक ऑर्डर पर चाय पर टूट पड़ी चीटियां…वीडियो हुआ वायरल
4 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और हंसते-हंसते लोटपोट भी। वीडियो में छोटे-छोटे चींटों का ऐसा दिलचस्प अंदाज़ देखने को मिला, मानो वे इंसानों की तरह अपने ग्रुप को कमांड दे रहे हों। खास बात ये रही कि इस बार मामला खाने-पीने का नहीं बल्कि चाय का है।
चाय के शौकीन निकले चींटे वीडियो में दिखता है कि एक शख्स दीवार पर थोड़ी-सी चाय गिराता है। कुछ ही देर बाद वहां एक चींटा आता है और उस चाय को टेस्ट करता है। वह कुछ सेकंड तक वहां मंडराने के बाद अपने ग्रुप की ओर निकल जाता है। देखने वाले यही समझते हैं कि कहानी खत्म हो गई, लेकिन यहीं से मजा शुरू होता है।
इंटरनेट से तेज निकला चींटियों का सिस्टम जैसे ही कैमरा चींटे का पीछा करता है, वह अपने ग्रुप तक पहुंचता है और जैसे कोई मैसेज पास कर देता है। इसके बाद पूरा नज़ारा किसी आर्मी ऑपरेशन जैसा लगने लगता है। कुछ ही सेकंड में चींटों की पूरी फौज वहां धावा बोल देती है जहां चाय गिरी थी। देखते ही देखते सैकड़ों चींटे उसी जगह जमा हो जाते हैं और चाय पर टूट पड़ते हैं।
यूजर्स ने लिए मजे वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट pakamatbro से शेयर किया गया है। अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। किसी ने लिखा- "ये तो 5G से भी तेज है भाई", तो किसी ने कहा- "इंटरनेट से भी तेज नेटवर्क है इनका।" वहीं कुछ ने हंसते हुए लिखा-"अरे भाई, ये भी चाय लवर निकले।" यानी, इंसान ही नहीं बल्कि चींटे भी चाय के शौकीन हैं- ये वीडियो इसका अनोखा सबूत है।