सेना के काफिले पर… दो अधिकारी शहीद तीन घायल,
भारतीय सेना की 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' ने पुष्टि
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लद्दाख के संवेदनशील गलवान क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे चारबाग इलाके में सेना के एक काफिले का वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया। भारी चट्टान के गिरने से सैन्य वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दो अधिकारी शहीद हो गए और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह काफिला दुरबुक से चोंगटास के लिए एक ट्रेनिंग यात्रा पर निकला था।
भारतीय सेना की 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' ने की पुष्टि
भारतीय सेना की 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' ने इस हादसे की पुष्टि की है और बताया कि यह घटना उस समय घटी जब सैन्य काफिला दुर्गम इलाके में से गुजर रहा था। अचानक ऊँचाई से गिरे विशाल बोल्डर ने वाहन को सीधा अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही 14 सिंध हॉर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल मनकोटिया और दलजीत सिंह शहीद हो गए। वहीं 14 सिंध हॉर्स के मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित और 60 आर्म्ड के कैप्टन गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
घायलों को तत्परता के साथ एयरलिफ्ट कर लेह स्थित 153 जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सेना और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया, ताकि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके। घटना के बाद पूरे इलाके में सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था और अधिक बढ़ा दी गई है।
पहले भी हो चुकी है घटना
वहीं इस दुखद हादसे ने एक बार फिर दिखा दिया कि दुर्गम और संवेदनशील सीमाई इलाकों में तैनात भारतीय जवान कितनी विषम परिस्थितियों में देश की सेवा कर रहे हैं। सेना के लिए यह कोई पहला हादसा नहीं है। कुछ ही महीने पहले, मई में जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भी इसी तरह की एक दुखद घटना घट चुकी है। तब बैटरी चश्मा इलाके में सेना का एक ट्रक 200 से 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें तीन जवानों ने अपनी जान गंवा दी थी। बताया गया था कि वाहन का संतुलन बिगड़ने से वह हादसा हुआ।