वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पहली याचिका,
लगाए कानून उल्लंघन के आरोप
26 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
न्यू दिल्ली: संसद और राज्यसभा में चले काफी हंगामे के बाद पास हुए वक्फ बिल का विरोध अब शुरू हो गया है। राज्यसभा में विरोध के बाद अब कांग्रेस ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यहां कांग्रेस के एक सांसद ने बिल के खिलाफ सुप्रीम कार्ट में पहली याचिका दायर करके इसे ख़ारिज करने की मांग की है। दायर याचिका में इसे मुस्लिम समुदाय के प्रति भेदभावपूर्ण और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताया गया है।
भेदभाव और मौलिक अधिकारों उलंघन के आरोप….
यहां वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ शुक्रवार कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में इसे मुस्लिम समुदाय के प्रति भेदभावपूर्ण और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताया गया है। दरअसल जावेद बिहार के किशनगंज सीट से कांग्रेस के सांसद हैं तथा वक्फ बिल को लेकर चर्चा में हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में जावेद नें आगे लिखा है कि यह कानून संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), अनुच्छेद 25 (धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता), अनुच्छेद 26 (धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता), अनुच्छेद 29 (अल्पसंख्यक अधिकार) और अनुच्छेद 300 ए (संपत्ति का अधिकार) का उल्लंघन करता है।
बिल से बढेगी ट्रांसपेरेंसी- मोदी….
प्रधानमंत्री मोदी ने वक्फ संशोधन बिल के पास होने को एक बड़ा सुधार बताया है। उन्होंने शुक्रवार को सुबह X पर लिखा कि “यह कानून ट्रांसपेरेंसी बढ़ाएगा और गरीब-पसमांदा मुस्लिमों के अधिकारों की रक्षा करेगा” उन्होंने कहा- वक्फ संपत्तियों में सालों से गड़बड़ी हो रही थी, जिससे खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं और गरीबों को नुकसान हुआ। यह नया कानून इस समस्या को दूर करेगा।