क्रिकेटर्स को कितना पैसा देती है BCCI,
जानें कौन हैं सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ी
9 days ago
Written By: NEWS DESK
BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड क्रिकेटर्स में खूब पैसा वितरित करती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सत्र यानी 2024-25 में BCCI ने 34 प्लेयर्स के साथ अनुबंध किया है। जिसके तहत प्लेयर्स को 4 ग्रेड में बांटा गया है। जिसके हिसाब से उनमें पैसों के अनुबंध किए गए हैं। यहां इस बार करीब दो महीने की देरी से 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी गई है। पिछले साल फरवरी में जारी हुई लिस्ट इस बार अप्रैल में सामने आई है। आइए जानते हैं किस कैटेगरी में कौन खिलाड़ी है और उन्हें सालाना कितनी सैलरी मिलती है।
कौन सी कैटेगरी को कितना पैसा
प्लेयर्स को पैसे देने के लिए इस बार 4 ग्रेड्स बनाए गए हैं। जो क्रमशः A+, A, B और C के हिसाब से हैं। जिसके तहत A+ कैटेगरी के प्लेयर्स को 7 करोड़, A कैटेगरी के प्लेयर्स को 5 करोड़, B कैटेगरी के प्लेयर्स को 3 तथा C कैटेगरी के प्लेयर्स को 1 करोड़ रुपये देने का अनुबंध किया गया है। ये सैलरी मैच फीस और अन्य भत्तों से अलग होती है।
कैसे सुनिश्चित होती है कैटेगरी
प्लेयर्स की कैटेगरी को सुनिश्चित करने के लिए भी BCCI ने अपने कुछ पैमाने तय किए हैं। जिसके अनुसार खिलाड़ी ने कम से कम एक साल में कम से कम 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हों। ये साइकिल एक अक्टूबर से शुरू हो जाती है। अक्टूबर के बाद से जो भी इंटरनेशनल मैच खेले जाते हैं, वही इसके क्वालिफिकेशन का क्राइटेरिया होते हैं। अगर कोई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल है तो उसे सिलेक्टर्स और कोच की सिफारिश के बाद इस कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिलती है।
कौन हैं टॉप पैसा पाने वाले खिलाड़ी
BCCI की पॉलिसी के अनुसार A+ ग्रेड में रहकर सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 4 है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों को कंपनी 7 करोड़ रुपये देती है। वहीं A ग्रेड में आकर दूसरे नंबर पर टॉप पैसा पाने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या 6 है। जिनमें मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत के नाम शामिल हैं। इन्हें कंपनी 5 करोड़ रुपये देती है। वहीं B ग्रेड में आकर तीसरे नंबर पर टॉप पैसा पाने वाले प्लेयर्स की कुल संख्या 5 है। जिनमें सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के नाम शामिल हैं। इन्हें कंपनी 3 करोड़ रुपये देती है। वहीं C ग्रेड में आकर सबसे कम पैसा पाने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या 19 है। इन्हें कंपनी 1 करोड़ रुपये देती है।