बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की निर्मम हत्या…
पार्किंग से उपजे विवाद ने रचा खूनी खेल…आरोपी गिरफ्तार…
23 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद ने एक बड़ी वारदात का रूप ले लिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की गुरुवार देर रात हत्या कर दी गई। यह घटना निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में हुई, जहां मामूली विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विवाद से वारदात तक
घटना उस समय हुई जब आसिफ कुरैशी काम से लौटकर घर पहुंचे और देखा कि घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी खड़ी है। उन्होंने पड़ोसी से स्कूटी हटाने को कहा, लेकिन जवाब में गाली-गलौज शुरू हो गई। विवाद बढ़ा और आरोपियों ने तेज धारदार नुकीले हथियार से आसिफ पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपी और गिरफ्तारी
पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम गौतम (18 वर्ष) और उज्जवल (19 वर्ष) हैं, जो सगे भाई हैं। जांच में सामने आया कि पहले हमला उज्जवल ने किया, जिसके बाद गौतम भी इसमें शामिल हो गया।
पहले भी हो चुका था विवाद
मृतक की पत्नी सैनाज कुरैशी ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी पार्किंग को लेकर उनके पति और पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो चुका था। रिश्तेदारों का आरोप है कि आसिफ को जानबूझकर निशाना बनाया गया। उनके एक रिश्तेदार जावेद ने कहा कि पहले भी दो बार विवाद खड़ा कर आसिफ पर हमले की कोशिश की गई थी।
क्या बोले परिजन
आसिफ की पत्नी और परिवार का कहना है कि मामूली पार्किंग विवाद के चलते आरोपियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। परिवार का आरोप है कि यह सिर्फ गुस्से का मामला नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी।