पाकिस्तानी एक्स हैंडल से बिहार को बम धमाके की धमकी,
पूरे राज्य में हाई अलर्ट
7 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बिहार में एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश हुई है। पुलिस मुख्यालय को पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे एक एक्स हैंडल से धमकी भरा मैसेज मिला है। संदेश में साफ-साफ कहा गया कि शुक्रवार दोपहर चार बजे राज्य के सार्वजनिक स्थलों पर बम धमाका होगा। इस चेतावनी ने खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
भीड़-भाड़ वाली जगहों की गहन जांच दरअसल जैसे ही धमकी का यह मैसेज मिला, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा और खास निर्देश जारी किए। आदेश में भीड़-भाड़ वाले बाजारों, बस-स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर गहन जांच के लिए कहा गया है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को भी तैनात करने का आदेश हुआ है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां आपको बताते चलें कि, यह पहली बार नहीं है जब बिहार को इस तरह की धमकी मिली हो। हाल ही में पटना साहिब गुरुद्वारे और सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकियां दी जा चुकी हैं। 9 सितंबर को तो पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर को खाली भी करवाना पड़ा था। अब लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा तंत्र की चिंताएं और बढ़ा दी हैं।
जांच में जुटी पुलिस वहीं इस धमकी के बाद फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। एक्स हैंडल किसका है, क्या यह पाकिस्तान से ही ऑपरेट हो रहा है या सिर्फ डर फैलाने की कोशिश है, यह अभी जांच का विषय है। खासकर इसलिए भी क्योंकि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और नेपाल की सीमाओं पर हालात पहले से तनावपूर्ण हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि यह धमकी महज शरारत है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है।