बैंक के बाथरूम में बिजनेसमैन ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा– 2.46 करोड़ रुपये लेने हैं…
पंजाब पुलिस के अफसर पर लगाए संगीन आरोप
8 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
पंजाब के मोहाली के सेक्टर-68 स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक इमिग्रेशन कंपनी के मालिक ने बैंक के बाथरूम में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजदीप के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मोगा का रहने वाला था।
बैंक बाथरूम में हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, राजदीप ने अपनी 0.45 बोर की लाइसेंसी पिस्टल से सिर पर गोली मार ली। घटना बैंक के बाथरूम में हुई। दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में लिया।
इमिग्रेशन कंपनी का मालिक था राजदीप
राजदीप मोहाली के सेक्टर-82 में ओवरलैंड नाम से इमिग्रेशन कंपनी चलाता था। वह सेक्टर-80 में किराए के मकान पर रहता था। कारोबार में लेन-देन और साझेदारों के साथ विवाद को लेकर वह लंबे समय से परेशान बताया जा रहा है।
सुसाइड नोट और मोबाइल वीडियो बरामद
पुलिस को मौके से एक पंजाबी में लिखा सुसाइड नोट और राजदीप का मोबाइल मिला है। मोबाइल में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में उसने पंजाब पुलिस के AIG गुरजोत सिंह कलेर पर मानसिक उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है। राजदीप ने वीडियो में कहा कि उसे और उसके परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा था।
सुसाइड नोट में बड़े खुलासे
सुसाइड नोट में राजदीप ने अपने पिता, पत्नी और बेटे से माफी मांगी है। उसने लिखा है कि चार लोगों ने उसके पैसे लूट लिए और उसे लगातार धमकियां दीं। रिंकू और साइना पर 40 लाख रुपये का नुकसान कराने का आरोप लगाया। समीर अग्रवाल से 2.46 करोड़ रुपये की वसूली बाकी बताई। जिसमें कुल 3.5 करोड़ रुपये की देनदारी का जिक्र किया। नोट में यह भी लिखा कि पार्टनर थिंद सर को पूरा हिसाब-किताब पता है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जिसके बाद मोहाली पुलिस ने AIG गुरजोत सिंह कलेर और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही राजदीप की कंपनी और कारोबार से जुड़े वित्तीय लेन-देन की भी पड़ताल की जा रही है।