पटना में राजद नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या का सीसीटीवी वायरल,
भागते दिखे आरोपी
8 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
चुनावी हलचलों के बीच बिहार की राजधानी पटना में राजद नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसमें नकाबपोश हमलावर वारदात के बाद भागते हुए दिख रहे हैं।
फुटेज में दिखा पूरा घटनाक्रम
दरअसल बुधवार रात हल्की बारिश और कीचड़ से भरी सड़क पर लोग अपने घरों की ओर लौट रहे थे। तभी गली से भागते हुए हमलावर कैमरे में कैद हुए। पुलिस अब इन फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
घटना कैसे हुई
पुलिस अधीक्षक (पटना पूर्व) परिचय कुमार के मुताबिक, रात करीब 10 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास गली नंबर 17 में नकाबपोश बदमाशों ने राजकुमार राय को गोली मार दी। राय को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की जांच और बरामदगी
वहीं पुलिस ने मौके से छह खाली कारतूस बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में दो से अधिक हमलावरों के शामिल होने की आशंका जताई गई है। मृतक का ड्राइवर भी घटनास्थल पर मौजूद था, जिसका बयान दर्ज किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि राजकुमार राय राजनीति के साथ-साथ जमीन के कारोबार से भी जुड़े हुए थे।
विपक्ष का हमला
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने घटना को चौंकाने वाला बताया और नीतीश कुमार सरकार पर कानून-व्यवस्था विफल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार सुरक्षा व्यवस्था संभालने में नाकाम रही है।