मंदसौर में सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग,
हादसे में बाल-बाल बचे CM
6 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव हॉट एयर बैलून में सवार हुए थे, लेकिन अचानक हवा की तेज़ रफ्तार के कारण बैलून उड़ान नहीं भर सका और उसमें आग लग गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सीएम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और आग पर काबू पा लिया। राहत की बात है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में ठहरे थे सीएम दरअसल, सीएम मोहन यादव शुक्रवार को मंदसौर जिले के गांधीसागर पहुंचे थे, जहां उन्होंने गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का उद्घाटन किया। उसी दौरान वे पास के हिंगलाज रिसोर्ट में रात्रि विश्राम के लिए भी रुके। शनिवार सुबह जब वे हॉट एयर बैलून देखने और अनुभव करने पहुंचे, तभी यह हादसा हो गया।
“जल ही जीवन है” – सीएम का संदेश उद्घाटन के मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा था कि “जल ही जीवन है और जल से ही जीवन का यौवन है। जल से जुड़ी पर्यटन गतिविधियों का विकास हमारी सरकार का लक्ष्य है।” गांधीसागर बांध और आसपास का इलाका लंबे समय से पर्यटन की दृष्टि से अहम माना जाता है।
हॉट एयर बैलून क्यों नहीं भर पाया उड़ान ? विशेषज्ञों के अनुसार, हॉट एयर बैलून उड़ने के लिए आवश्यक है कि हवा की गति धीमी हो। गुब्बारे को ऊपर उठाने के लिए उसके भीतर की हवा को लगातार गर्म करना पड़ता है। लेकिन तेज़ हवा की स्थिति में बैलून नियंत्रित नहीं हो पाता। मंदसौर में भी यही स्थिति बनी, जिससे उड़ान संभव नहीं हो सकी और आग लग गई।
सुरक्षा मानकों का पालन: प्रशासन मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने कहा कि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया गया था। सीएम केवल हॉट एयर बैलून को देखने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हुई है।