देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सी. पी. राधाकृष्णन,
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लंबे समय तक चली राजनैतिक उठा-पटक के बाद देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। एनडीए के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
महाराष्ट्र सदन से पहुंचे शपथ ग्रहण के लिए
राधाकृष्णन शपथ ग्रहण समारोह के लिए महाराष्ट्र सदन से रवाना हुए थे। इस मौके का वीडियो भी सामने आया। हालांकि, समारोह में एनसीपी नेता अजित पवार मौजूद नहीं रहे, जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी बने गवाह
राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस भव्य समारोह में कई राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और कर्नाटक के राज्यपाल मौजूद रहे, जबकि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा भी समारोह का हिस्सा बने।
महाराष्ट्र राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा
उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सी. पी. राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उनके इस्तीफे के बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब वे दोनों राज्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
चुनाव में मिली निर्णायक जीत
दरअसल गत 9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन को 452 वोट यानी लगभग 60 प्रतिशत समर्थन मिला। उन्होंने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया। रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। खास बात यह रही कि एनडीए और इंडिया, दोनों ने ही दक्षिण भारत से उम्मीदवार उतारे थे।
सुबह 9:30 बजे हुआ शपथ ग्रहण
राष्ट्रपति भवन में सुबह 9:30 बजे आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में देशभर के राज्यपाल, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस तरह सी. पी. राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाल लिया।