दिवाली पर केन्द्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा,
लागू हो सकता है आठवां वेतन
1 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इस बार दशहरा और दिवाली कुछ ज्यादा ही खास हो सकती है। लंबे समय से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की घोषणा का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को त्योहारी सीज़न पर फिलहाल महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) में बढ़ोतरी का तोहफ़ा मिलने जा रहा है।
दिवाली से पहले बढ़ेगा DA मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। इस फैसले का सीधा फायदा देशभर में करीब 1.2 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा। वर्तमान में 55 प्रतिशत DA दिया जा रहा है और अनुमान है कि इसमें 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।
कितना बढ़ेगा वेतन? अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है, तो DA हाइक के बाद उसकी मासिक सैलरी में लगभग 3,000 रुपये का इजाफा होगा। साथ ही, जनवरी और जुलाई का एरियर भी सैलरी अकाउंट में आएगा। इसका मतलब है कि दिवाली तक कर्मचारियों को एक मोटी रकम हाथ में मिलेगी।
DA का कैलकुलेशन कैसे होता है? दरसल, महंगाई भत्ता (DA) का निर्धारण CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) के आधार पर किया जाता है। श्रम ब्यूरो हर महीने इसका डेटा जारी करता है और उसी आधार पर जनवरी और जुलाई में संशोधन किया जाता है।
8वां वेतन आयोग कब आएगा? जहां एक ओर कर्मचारी दिवाली बोनस और DA हाइक की तैयारी में हैं, वहीं दूसरी ओर 8वें वेतन आयोग को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। सूत्रों के मुताबिक, आयोग 2027 से पहले ही लागू हो सकता है। संभावना है कि यह 2026 की शुरुआत में लागू कर दिया जाएगा। हाल ही में सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ (GENC) के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की थी। उन्होंने पुष्टि की है कि इस मुद्दे पर राज्य सरकारों के साथ बातचीत चल रही है और जल्द कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।
त्योहारी सीजन में राहत माना जा रहा है कि, बढ़ती महंगाई के बीच त्योहारों से पहले यह बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत साबित होगी। दशहरा और दिवाली पर खर्च करने के लिए उनके पास अतिरिक्त पैसे होंगे, जिससे बाजारों में रौनक भी बढ़ेगी।