स्कूल में "राधे-राधे" बोलने पर बच्ची से क्रूरता
…प्रिंसिपल ने मुंह पर…हाथ पर…पीड़िता ने रोते-रोते सुनाई आपबीती…गिरफ्तार
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली घटना ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और धार्मिक सहिष्णुता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला दुर्ग के बागडुमर इलाके के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल का है, जहां नर्सरी कक्षा की एक साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ कथित रूप से स्कूल की महिला प्रिंसिपल ने अमानवीय व्यवहार किया।
प्रिंसिपल ने की क्रूरता
मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची ने कक्षा में "राधे-राधे" कहा, जो स्कूल की प्राचार्य ईला ईवन कौलविन को इतना नागवार गुज़रा कि उन्होंने न केवल बच्ची की कलाई पर मारा, बल्कि उसके मुंह पर टेप भी चिपका दिया। बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने नंदनी नगर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी जब स्कूल से लौटी तो वह डरी और सहमी हुई थी। पूछने पर उसने घटना की पूरी जानकारी दी और उसके शरीर पर चोट के निशान भी साफ देखे गए।
प्राचार्य गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्राचार्य ईला ईवन कौलविन को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि प्राचार्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रवीण यादव ने आरोप लगाया कि यह कोई साधारण अनुशासन का मामला नहीं था, बल्कि जानबूझकर उनकी बच्ची को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है, और आम लोगों में इसे लेकर गुस्सा है।
इलाके में उबाल, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
वहीं घटना के सामने आते ही बजरंग दल समेत कई हिंदूवादी संगठन स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल को फिलहाल बंद कर दिया गया है और पुलिस ने स्कूल परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर भारी बल तैनात कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि "राधे-राधे" जैसे धार्मिक शब्द बोलने पर इस तरह की हिंसा निंदनीय है और यह बच्चों की धार्मिक अभिव्यक्ति पर हमला है।