दिल्ली पुलिस ने पांच आतंकियों को दबोचा,
ISIS स्लीपर मॉड्यूल का हुआ भंडाफोड़
8 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन ISIS के स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इनमें से दो आतंकियों आफताब और सूफियान को दिल्ली से पकड़ा गया, जो मुंबई के रहने वाले हैं। तीसरे आतंकी अशहर उर्फ दानिश को रांची के तबराक लॉज से गिरफ्तार किया गया, जहां वह छात्र बनकर छुपा हुआ था। इसके अलावा एक आतंकी को हैदराबाद और एक को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी: पिस्टल से लेकर केमिकल तक
रांची से गिरफ्तार दानिश के पास से एक पिस्टल और कई डिजिटल डिवाइस बरामद हुए। जांच में सामने आया है कि दानिश और आफताब केमिकल हथियार बनाने में एक्सपर्ट हैं। उनके पास से हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर, PH वैल्यू चेकर, बीकर सेट, वेटिंग मशीन, सेफ्टी ग्लव्स और रेस्पिरेटरी मास्क मिले हैं। इसके अलावा एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, स्ट्रिप वायर, सर्किट, मदरबोर्ड, डायोड्स और बॉल बेयरिंग भी जब्त किए गए हैं।
स्लीपर मॉड्यूल का मकसद
पुलिस जांच में पता चला है कि यह मॉड्यूल ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ISIS से जोड़ने और बड़े हमलों की साजिश रचने में जुटा था। स्पेशल सेल ने अब तक 12 ठिकानों पर छापेमारी की है और आठ से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
देशभर में बड़े हमलों की साजिश के संकेत
जांच एजेंसियों को शुरुआती सुराग मिले हैं कि यह मॉड्यूल देशभर में बड़े आतंकी हमले करने की योजना बना रहा था। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इनके निशाने पर कौन-कौन से स्थान थे और नेटवर्क की पहुंच कितनी गहरी है।
कैसे हुआ ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, 9 सितंबर को स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर आफताब को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसके ISIS नेटवर्क से जुड़े होने की पुष्टि हुई। इसके बाद झारखंड एटीएस, दिल्ली पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर रांची के इस्लामनगर इलाके में छापा मारा और दानिश को दबोच लिया। दोनों के बीच संपर्क होने की भी पुष्टि हुई है।