परीक्षा पे चर्चा 2025 : पीएम मोदी 10 फरवरी को करेंगे परीक्षा पे चर्चा,
इस साल क्या होगा खास? जानिए पूरी डिटेल्स
2 months ago
Written By: Sushant Pratap Singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण 10 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम खासतौर पर उन छात्रों के लिए होता है, जो परीक्षा के दबाव और तनाव से गुजर रहे होते हैं। इस मंच के माध्यम से पीएम मोदी विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हैं और उन्हें तनाव प्रबंधन, परीक्षा की रणनीति और जीवन की चुनौतियों से निपटने के तरीके सिखाते हैं।
इस साल परीक्षा पे चर्चा क्यों है खास?
इस बार का संस्करण अब तक का सबसे बड़ा और अनोखा होने जा रहा है। पहली बार इस कार्यक्रम में बॉलीवुड, खेल और आध्यात्मिक जगत की मशहूर हस्तियां भी शामिल हो रही हैं, जो छात्रों को प्रेरणा देंगी और अपने अनुभव साझा करेंगी। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, विश्व मुक्केबाजी चैंपियन मैरी कॉम, पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु शामिल होंगे। इसके अलावा, पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट गौरव चौधरी (Technical Guruji) और फिल्मी दुनिया से विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर भी हिस्सा लेंगे। इन हस्तियों का उद्देश्य छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य, अनुशासन, फिटनेस, टेक्नोलॉजी, वित्तीय ज्ञान और जीवन की सकारात्मकता के बारे में जागरूक करना है।
दीपिका पादुकोण करेंगी मेंटल हेल्थ पर चर्चा
बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण इस कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य पर बातचीत करेंगी। दीपिका ने अपने करियर के दौरान मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कई मुद्दों का सामना किया है और अब वे छात्रों को बताएंगी कि कैसे तनाव, अवसाद और चिंता से निपटा जाए। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स पर जो दबाव बनता है, उसे कम करने के लिए दीपिका अपने अनुभव और विशेषज्ञों की राय साझा करेंगी।
मैरी कॉम और अवनी लेखरा छात्रों को देंगी अनुशासन और दृढ़ता के सबक
मैरी कॉम, जो आठ बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकी हैं, इस कार्यक्रम में अनुशासन और मेहनत के महत्व को बताएंगी। वहीं, भारतीय पैरालंपिक शूटर अवनी लेखरा, जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं, छात्रों को संघर्ष और सफलता की कहानियां सुनाकर मोटिवेट करेंगी।
सद्गुरु देंगे माइंडफुलनेस और तनाव प्रबंधन के टिप्स
आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु इस कार्यक्रम में माइंडफुलनेस और स्ट्रेस मैनेजमेंट के टिप्स देंगे। परीक्षा के दौरान एकाग्रता बनाए रखने, तनाव को दूर करने और मानसिक शांति पाने के उपायों पर सद्गुरु चर्चा करेंगे।
परीक्षा पे चर्चा 2025 ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
हर साल इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र शामिल होते हैं, लेकिन इस बार परीक्षा पे चर्चा 2025 ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल 3.6 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें 3.3 करोड़ छात्र, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं।
इसमें से 2,500 छात्र लाइव कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि टॉप 10 एग्जाम वॉरियर्स को पीएम मोदी के आवास पर जाने का विशेष अवसर मिलेगा।
परीक्षा के डर को खत्म करने के लिए पीएम मोदी के खास टिप्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा को फेस्टिवल मानते हैं और हर साल इस कार्यक्रम में छात्रों को परीक्षा के डर से निपटने के लिए खास टिप्स देते हैं। इस बार भी वह परीक्षा के तनाव को कम करने, टाइम मैनेजमेंट, पढ़ाई की रणनीति और मोटिवेशन पर अपने विचार साझा करेंगे।
पीपीसी 2025 कहां और कैसे देखें?
परीक्षा पे चर्चा 2025 का लाइव प्रसारण डीडी नेशनल, यूट्यूब, MyGov, और अन्य सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा।