किन्नर का भेष, तंत्र-मंत्र का डर, लड़कों से रिलेशन और मर्डर,
साड़ी पहनकर हैवान बन जाता था रेलवे कर्मचारी
10 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भोपाल की रेलवे कॉलोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को दहला दिया है। यहां रेलवे विभाग में कार्यरत 55 वर्षीय ओमप्रकाश की असली जिंदगी का चेहरा तब सामने आया, जब उसने 24 वर्षीय युवक कमल नेपाली की बेरहमी से हत्या कर दी। ओमप्रकाश की जिंदगी का रहस्य खुलने के बाद पुलिस भी हैरान है, क्योंकि वह लंबे समय से युवकों को अपने जाल में फंसा रहा था।
लाल साड़ी, लिपस्टिक और किन्नर का भेष
जांच में सामने आया है कि आरोपी ओमप्रकाश अजीबोगरीब हरकतों का आदी था। वह अक्सर अपने सरकारी क्वार्टर में लाल साड़ी पहनकर, होठों पर लिपस्टिक लगाकर, माथे पर टीका सजाकर और गले में माला डालकर किन्नर का रूप धारण करता था। इस भेष में उसका व्यवहार पूरी तरह बदल जाता था। वह खुद को तांत्रिक बताता और युवाओं को अपनी कथित “तंत्र विद्या” की ताकत का डर दिखाकर अपने पास बुलाता था।
तंत्र विद्या का डर दिखाकर लड़कों को फंसाता था
एसीपी मिसरोद रजनीश कश्यप ने बताया कि आरोपी न सिर्फ रेलवे विभाग में कार्यरत था, बल्कि वह खुद को तांत्रिक भी बताता था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि वह पैसे और शराब का लालच देकर युवकों को अपने सरकारी क्वार्टर पर बुलाता था। जो उसकी बात नहीं मानते थे, उन्हें तंत्र-मंत्र और शाप देने की धमकी देता था। मोबाइल की फॉरेंसिक जांच में पुलिस को तंत्र विद्या से जुड़े कई वीडियो और संदिग्ध सामग्रियां मिली हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस को शक है कि उसने कई युवकों को अपनी हवस का शिकार बनाया।
कमल की बहादुरी बनी मौत की वजह
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कमल नेपाली को अपने घर में घरेलू सहायक के रूप में रखा था। बीते 4 सितंबर की रात ओमप्रकाश ने कमल पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव डाला। कमल ने इसका विरोध किया और साफ इंकार कर दिया। यहीं से शुरू हुई सनकी ओमप्रकाश की हैवानियत। उसने पहले कमल के सिर पर लकड़ी से वार किया। जब वह जमीन पर गिर गया, तो उसका गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद ओमप्रकाश ने साक्ष्य छुपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ हत्या, अप्राकृतिक कृत्य और अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही, पुलिस अब उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। ओमप्रकाश के क्वार्टर से बरामद संदिग्ध वीडियो, तांत्रिक सामग्री और मोबाइल डेटा ने शक गहरा दिया है कि इस रेलवे कॉलोनी में कमल अकेला शिकार नहीं था। पुलिस अब सभी संभावित पीड़ितों की तलाश में जुटी है।