सदन में वक्फ संशोधन बिल की चर्चा के दौरान गरमाया माहौल,
अखिलेश ने कसा तंज तो शाह ने परिवारवाद पर विपक्ष को घेरा
28 days ago
Written By: NEWS DESK
बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर सवाल-जवाब हुए। दोपहर 12 बजे लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया। बिल पेश करने के दौरान किरेन रिजीजू ने इसके बारे में करीब एक घंटे तक सदन में बोला। इसके बाद इस बिल पर चर्चा शुरू हुई। जिसमें सत्ता पक्ष से रविशंकर प्रसाद तो विपक्ष की ओर गौरव गोगोई, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई सदस्यों ने अपनी-अपनी बातें रखी। बिल पर चर्चा के दौरान सदन का माहौल काफी गरम हो गया। कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। एक वो समय भी आया जब केंद्रीय मंत्री ने कहा- ज्यादा मत उछलो। वहीं अखिलेश यादव के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीखा तंज कसा।
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के सवालों का स्पीकर ने दिया जवाब
वक्फ संशोधन बिल पेश किए जाने के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सबसे पहले सवाल उठाया। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ये लेजिस्लेचर को बुलडोज करने जैसा है। उन्होंने सदस्यों के संशोधन प्रस्ताव का मुद्दा उठाया। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जितना समय सरकारी संशोधनों को दिया है, उतना ही समय गैर सरकारी संशोधनों को भी दिया है। दोनों में कोई अंतर नहीं किया गया है।
केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता के बीच तीखी नोंकझोंक
वक्फ बिल पर संसद में बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। गौरव गोगोई जब अपनी बात रख रहे थे तो उन्होंने किरेन रिजीजू पर सदन को मिसलीड करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि आपने जो आरोप लगाया है कि मैंने मिसलीड किया है तो आप ये बताइए कि मैंने कौन सा पॉइन्ट मिसलीड किया है। रिजीजू ने आगे कहा कि आपको तर्क बताना होगा कि कहां मैंने मिसलीड किया है। पलटवार करते हुए कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा कि मंत्री ने जो 2013 के कांग्रेस गवर्नमेंट के बारे में कहा वो पूरा का पूरा मिसलीड है, झूठ है। इन्होंने बार-बार मिसलीड किया है। इसलिए हम भी अपनी बात रखेंगे कृपया आप भी सुनने की ताकत रखिए।
कांग्रेस पर अमित शाह का पलटवार
वक्फ बिल को लोकसभा में पेश करने के बाद विपक्ष आपत्ति जताने लगा, जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने उठकर कहा कि कांग्रेस की कमिटियां बस ठप्पा लगाती थीं। अमित शाह ने कहा, "जो पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाया है। भारत सरकार की कैबिनेट ने एक बिल अप्रूव करके सदन के सामने रखा। सदन की ओर से ये बिल जेपीसी को दिया गया। कमेटी ने सुविचारित रूप से अपना मत प्रकट किया। अमित शाह ने आगे कहा कि वह मत फिर से कैबिनेट के सामने गया। कमेटी के सुझाव कैबिनेट ने स्वीकार किए और संशोधन के रूप में किरेन रिजीजू लेकर आए हैं। अगर ये कैबिनेट के अप्रूवल के बगैर आता तो पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज कर सकते थे। ये कांग्रेस के जमाने जैसी कमेटी नहीं है। हमारी कमेटियां दिमाग चलाती हैं।
सपा सुप्रीमो के सवालों का गृहमंत्री ने दिया करारा जवाब
वक्फ बिल पर चर्चा के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के अंदर ये मुकाबला चल रहा है कि कौन बड़ा खराब हिंदू है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी ये कहती हो कि वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, वो अब तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई हैं। सपा अध्यक्ष के इस तंज पर अमित शाह खड़े हुए और पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष में जो भी पार्टी बैठी है, वहां परिवार में से ही किसी को अध्यक्ष चुनना होता है। जबकि हमारे यहां 12-13 करोड़ सदस्य हैं, चुनाव की प्रक्रिया होती है, इसीलिए देर लगती है। अमित शाह ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा कि आपके यहां चुनाव नहीं होता, इसीलिए देर नहीं लगती। मैं कह देता हूं कि आप अगले 25 साल तक अपनी पार्टी के अध्यक्ष हो, और कोई नहीं बन सकता। अमित शाह के इस तंज पर अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ लिए।