रोज खाती है 60 से 70 रोटियां…फिर भी रहती है कमजोरी,
एमपी की महिला को हुई अजीब बीमारी
8 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक महिला की अजीबोगरीब बीमारी ने सबको हैरान कर दिया है। 28 साल की मंजू सौंधिया सुबह से रात तक लगातार रोटियां खाती रहती है। हैरानी की बात यह है कि वह एक दिन में 60 से 70 रोटियां खा जाती है, लेकिन फिर भी उसे कमजोरी महसूस होती है।
तीन साल से बीमारी की जकड़ में
राजगढ़ के सुठालिया कस्बे के पास नेवज गांव की रहने वाली मंजू को यह बीमारी पिछले तीन साल से है। शादीशुदा मंजू के दो बच्चे हैं। मायके और ससुराल दोनों पक्ष उसके इस रोग से परेशान हैं। कई बार इलाज कराया गया, लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ।
डॉक्टर बोले– यह साइकियाट्रिक डिसऑर्डर
छह महीने पहले जब मंजू को एक महिला डॉक्टर को दिखाया गया, तो उन्होंने इसे साइकियाट्रिक डिसऑर्डर बताया। डॉक्टर ने कहा कि मंजू को लगता है कि उसने खाना नहीं खाया है और खुद को शांत करने के लिए बार-बार रोटियां खाती है। हालांकि भोपाल में दिखाए गए एक मनोचिकित्सक ने इसे मानसिक बीमारी मानने से इनकार किया। परिवार के मुताबिक, मंजू को कुछ साल पहले टायफाइड हुआ था, जिसके बाद से यह समस्या बढ़ गई।
इलाज से टूटे आर्थिक हालात
परिवार ने कई तरह के इलाज कराए, मगर कोई खास राहत नहीं मिली। मंजू को डॉक्टर ने फल, खिचड़ी और अन्य चीजें खाने की सलाह दी है, लेकिन उसकी रोटियां खाने की आदत अभी भी नहीं छूटी। आर्थिक स्थिति खराब होने से अब परिवार इलाज कराने में असमर्थ हो गया है और सरकारी मदद का भी इंतजार कर रहा है।