जम्मु कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ जारी…
दो जवानों की मौत से मचा हडकंप…
21 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के दूल इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। रविवार को व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने जानकारी दी कि खुफिया आधार पर चलाए गए ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलीं। इस दौरान शनिवार की रात हुई मुठभेड़ में 2 जवान सहीद हो गए। फिलहाल सेना ने कहा है कि, "गोलाबारी हुई, ऑपरेशन जारी है।"
कुलगाम में नौवें दिन भी चला ऑपरेशन
यह मुठभेड़ ऐसे समय हो रही है जब कुलगाम ज़िले में शनिवार रात हुई गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों की पहचान लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के रूप में हुई है। ‘ऑपरेशन अखाल’ के तहत यह कार्रवाई 1 अगस्त को शुरू हुई थी, जब इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी।
शहीदों को श्रद्धांजलि
चिनार कॉर्प्स ने दोनों शहीदों को नमन करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “चिनार कॉर्प्स राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह को सम्मानित करता है। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा। भारतीय सेना गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है और शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है। ऑपरेशन जारी है।”
संयुक्त बलों की कार्रवाई में ढेर हुआ आतंकी
कुलगाम में हुई इस मुठभेड़ में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। इस दौरान कम से कम एक आतंकी मारा गया। वहीं किश्तवाड़ में भी ऑपरेशन लगातार जारी है और सुरक्षा बल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं।