एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर भड़के हरभजन सिंह,
बोले– नहीं होना चाहिए क्रिकेट या व्यापार
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
एशिया कप 2025 में रविवार को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर चर्चा जोरों पर है। पहलगाम हमले के बाद यह पहली बार है जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक बार फिर यह मुद्दा उठाया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच फिलहाल क्रिकेट नहीं होना चाहिए।
पहलगाम हमले का जिक्र
दरअसल गत 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 भारतीयों की मौत हुई थी। हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ने की खबरों के बाद भारत में पड़ोसी देश को लेकर गुस्सा अब भी कायम है। हरभजन ने कहा कि क्रिकेट या व्यापार से पहले दोनों देशों के रिश्ते सामान्य होने चाहिए।
हरभजन बोले– सरकार की मर्जी पर निर्भर है मैच
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में हरभजन सिंह ने कहा, "भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा चर्चा में रहता है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी ने कहा कि क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए। हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स खेल रहे थे और वहां भी पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार किया था।" उन्होंने आगे कहा, "यह मेरी निजी राय है कि जब तक रिश्ते बेहतर नहीं हो जाते तब तक क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर सरकार कहती है कि मैच हो सकता है, तो फिर होना चाहिए।"
टिकटों की डिमांड घटी
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर इस बार दर्शकों का उत्साह भी कुछ फीका दिख रहा है। आमतौर पर दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच के टिकट चंद घंटों में बिक जाते हैं, लेकिन इस बार कई स्टैंड के टिकट अभी तक उपलब्ध हैं। इससे साफ है कि पहले जैसी दीवानगी इस मैच के लिए नहीं दिख रही।