डूबती बीवी को तो बचाया पर खुद गवां दी जान…बेटे को पहले ही खो चुका था परिवार…
राज बहादुर की कुर्बानी ने रुला दिया गांव...
26 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मध्य प्रदेश के सतना जिले में रविवार को एक बेहद मार्मिक घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। यहां उचेहरा थाना अंतर्गत परसमनिया चौकी के पास, एक पति ने पत्नी को डूबने से बचा तो लिया, लेकिन खुद गहरे पानी में समा गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब राज बहादुर सिंह अपनी पत्नी और परिवार के साथ तालाब में नहाने गया था।
पहले ही बेटे को खो चुका था परिवार
मिली जानकारी के मुताबिक राज बहादुर सिंह (32 वर्ष), जो परसमनिया गांव के रहने वाले थे, अपने परिवार के साथ पास के तालाब पर रीति-रिवाजों के तहत स्नान करने पहुंचे थे। यह परिवार पहले ही हाल ही में एक बेटे को खो चुका था और उसी की स्मृति में धार्मिक परंपरा निभाने के लिए वहां गया था।
गहरे पानी में फंसी पत्नी तो कूद पड़ा पति
तालाब में नहाते समय राज बहादुर की पत्नी अंजू अचानक गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। यह देखते ही राज बहादुर बिना समय गंवाए पानी में कूद गए। उन्होंने जान पर खेलकर पत्नी को बचा लिया और किनारे तक पहुंचा दिया। लेकिन खुद तालाब के गहरे हिस्से में फंस गए। जब तक आसपास मौजूद ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक राज बहादुर की सांसें थम चुकी थीं। उन्हें तत्काल उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गांव में पसरा मातम, परिवार गहरे सदमे में
पहले बेटे की मौत और अब घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य की असामयिक मौत ने इस परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। राज बहादुर की इस बहादुरी और बलिदान ने पूरे गांव की आंखें नम कर दी हैं। गांववाले उन्हें एक नायक की तरह याद कर रहे हैं। पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिहार से भी सामने आया था ऐसा ही मामला
इसी तरह का एक और मामला हाल ही में बिहार के गोपालगंज जिले से भी सामने आया। यहां नगर थाना क्षेत्र के छपिया वार्ड नंबर 24 के कुछ लड़के तुरकहा रेलवे ट्रैक के पास रील बनाने गए थे। इस दौरान 18 वर्षीय शाहबाज आलम का पैर फिसल गया और वह गंडक नहर की तेज धारा में बह गया। बाद में उसका शव बरामद किया गया।