उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार…
पुल बहा, एक की मौत, कई लापता
3 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तराखंड के देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में सोमवार रात (15 सितंबर 2025) को हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ ने कई सड़कों को नुकसान पहुँचाया, जिसके बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को राहत और बचाव कार्य में जुटना पड़ा।
पुल बहा, एक की मौत जानकारी के मुताबिक, यहां बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रशासन के अनुसार सहस्त्रधारा इलाके से 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें देवभूमि इंस्टीट्यूट के छात्र भी शामिल हैं। वहीं, दो लोगों के लापता होने की सूचना है। बारिश का कहर केवल सहस्त्रधारा तक सीमित नहीं रहा। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मसूरी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक पुल बाढ़ में बह गया। इन घटनाओं ने प्रशासन और स्थानीय निवासियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
CM धामी ने लिया संज्ञान वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात हुई इस घटना पर दुख जताया और स्थिति पर नज़र बनाए रखने की बात कही। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “देहरादून के सहस्त्रधारा में कल देर रात भारी बारिश के कारण कुछ दुकानों के क्षतिग्रस्त होने की दुखद सूचना मिली। ज़िला प्रशासन, SDRF और पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मैं निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। सभी की कुशलता की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।” भारी बारिश से हुई इस तबाही ने एक बार फिर उत्तराखंड की नाज़ुक भौगोलिक स्थिति और बारिश से जुड़े खतरों की ओर ध्यान खींचा है।