किस राज्य के CM को मिलती है कितनी सैलरी..!
क्या आप जानते हैं कौन हैं सबसे अधिक सैलरी लेने वाले CM..!
19 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
हमारे देश के हर राज्य का संचालन एक सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के हाथ में होता है – मुख्यमंत्री (सीएम)। मुख्यमंत्री का दायित्व सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था को संभालना ही नहीं, बल्कि राज्य की तरक्की के लिए बड़े फैसले लेना और टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाना भी होता है। इन जिम्मेदारियों के लिए उन्हें तय सैलरी और विभिन्न भत्ते मिलते हैं। लें क्या आपने कभी सोचा है कि कोण सका CM सबसे अधिक सैलरी लेता है। आइए इसकी पड़ताल करते हैं…
क्यों अलग-अलग होता है वेतन
संविधान के प्रावधानों के अनुसार, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की सैलरी व भत्ते उस राज्य की विधानसभा द्वारा बनाए गए कानून के तहत तय होते हैं। इसमें न तो केंद्र सरकार और न ही संसद हस्तक्षेप करती है। यही कारण है कि अलग-अलग राज्यों में मुख्यमंत्री का वेतन अलग होता है। सीएम की सैलरी में सिर्फ बेसिक वेतन ही नहीं, बल्कि कई तरह के भत्ते भी शामिल होते हैं।
तेलंगाना के सीएम सबसे आगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले मुख्यमंत्री तेलंगाना के के. चंद्रशेखर राव (KCR) हैं। उनकी सैलरी 4,10,000 रुपये है, जो देश के राष्ट्रपति के वेतन के बराबर है। इसकी वजह 2016 में तेलंगाना विधानसभा द्वारा पारित वह कानून है, जिसमें मुख्यमंत्री और विधायकों के वेतन व भत्तों में भारी बढ़ोतरी की गई थी।
किस राज्य के CM को मिलती है कितनी सैलरी ?
दिल्ली के सीएम को 3,90,000 रुपये, उत्तर प्रदेश में 3,65,000 रुपये, महाराष्ट्र में 3,40,000 रुपये, आंध्र प्रदेश में 3,35,000 रुपये, गुजरात में 3,21,000 रुपये, हिमाचल प्रदेश में 3,10,000 रुपये, हरियाणा में 2,88,000 रुपये, झारखंड में 2,72,000 रुपये और मध्य प्रदेश के सीएम को 2,55,000 रुपये वेतन मिलता है।
सीएम को मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं
- महंगाई भत्ता
- यात्रा भत्ता
- आवास सुविधा
- वाहन सुविधा
- अन्य विशेष भत्ते
वेतन में अंतर की वजह
हर राज्य की आर्थिक स्थिति, बजट और विधानसभा के फैसले अलग होते हैं। यही कारण है कि कुछ राज्यों में मुख्यमंत्री का वेतन अधिक है, जबकि कुछ राज्यों में यह अपेक्षाकृत कम होता है।