आधार फ्रॉड से कैसे बचें, QR कोड से ऐसे करें असली-नकली की पहचान,
क्लीक में जाने ये काम की ट्रिक...
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
आज के समय में जब हर सरकारी और निजी काम के लिए Aadhaar अनिवार्य हो चुका है, पहचान से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। नकली आधार कार्ड बनाकर लोग फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, चाहे वो सिम कार्ड लेना हो, बैंक में खाता खोलना हो या नौकरी के लिए आवेदन। ऐसे में UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए QR कोड आधारित सत्यापन प्रणाली को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में असली और नकली आधार कार्ड की पाहचान कैसे करें ये बड़ा सवाल बन जाता है। तो आइए आज इसकी पड़ताल करते हैं…
क्या है सिक्योर Aadhaar QR कोड ?
हर Aadhaar कार्ड चाहे वह e‑Aadhaar हो, m‑Aadhaar हो या PVC कार्ड अब एक सुरक्षित QR कोड के साथ आता है। इस QR कोड में निम्नलिखित जानकारियाँ सुरक्षित रूप से दर्ज होती हैं। जिनमे नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोटो, पता, मोबाइल नंबर (मास्क्ड) शामिल हैं। ईमेल (मास्क्ड) यह QR कोड UIDAI द्वारा 2048-बिट डिजिटल सिग्नेचर के साथ सुरक्षित किया गया होता है, जिससे इसकी प्रमाणिकता (authenticity) की तत्काल पुष्टि की जा सकती है।
कैसे करता है यह QR कोड फ्रॉड की पहचान ?
कोई व्यक्ति नकली Aadhaar कार्ड बना सकता है और उस पर दिखावटी QR कोड भी लगा सकता है, लेकिन वह UIDAI का डिजिटल सिग्नेचर नहीं जोड़ सकता। ऐसे में जब आप उस QR कोड को स्कैन करेंगे, तो आपको “QR Code not verified” का संदेश मिलेगा। यह सीधे तौर पर इस बात का संकेत है कि कार्ड असली नहीं है।
QR कोड से आधार की जांच कैसे करें?
आप खुद भी आधार कार्ड की वैधता जांच सकते हैं। इसके लिए UIDAI द्वारा प्रमाणित ऐप का उपयोग करें। जसके लिये अपने स्मार्टफोन में “Aadhaar QR Scanner” या “mAadhaar” ऐप डाउनलोड करें (Android/iOS दोनों पर उपलब्ध)। ऐप को खोलें और QR स्कैनिंग ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आधार कार्ड के QR कोड को स्कैन करें। जिसके बाद यदि आधार असली है, तो ऐप में आपको व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि, फोटो व अन्य विवरण साफ-साफ और सत्यापित रूप में दिखेंगे। वहीं यदि आधार नकली या छेड़छाड़ किया हुआ है, तो “QR Code not verified” का मैसेज आ जाएगा।
क्यों जरूरी है असली और नकली Aadhaar की पहचान?
बैंक, टेलीकॉम, सरकारी योजनाओं, किराये और नौकरी जैसी जगहों पर Aadhaar एक अहम दस्तावेज है। कई बार ऐसे स्थानों पर बिना OTP या इंटरनेट के भी पहचान सत्यापन करना होता है, वहां QR कोड आधारित जांच सबसे तेज और भरोसेमंद तरीका बन जाता है। वहीं साइबर फ्रॉड, सिम स्वैपिंग, बैंक अकाउंट हैकिंग और पहचान चोरी जैसे मामलों में यह QR आधारित सत्यापन सुरक्षा की एक मजबूत दीवार खड़ी करता है।