गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाना है कृपया डोनेट करें…जयपुर में युवक ने लगाए QR कोड के पोस्टर…
वायरल हुआ पोस्ट…
26 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
आपने बीमारी के इलाज, बच्चों की पढ़ाई या समाजसेवा के लिए डोनेशन की अपीलें तो कई बार देखी होंगी, लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों एक युवक ने मोहब्बत की राह में भी लोगों की जेब तक पहुंच बना ली है। शहर की दीवारों पर एक अनोखा पोस्टर चस्पा किया गया है, जिस पर लिखा है, “HELP ME, गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाना है, डोनेशन करें।” इस पोस्टर के साथ बाकायदा एक UPI स्कैनर क्यूआर कोड भी लगाया गया है, जिसे स्कैन कर सीधे युवक के बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जा सकते हैं।
घूमने के लिए ‘डिजिटल भीख’
यह पूरा कारनामा किया है राहुल प्रजापत नाम के एक युवक ने, जो पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट से इस 'प्रेम अभियान' को संचालित कर रहा है। शहर के पत्रिका गेट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टॉवर सीटी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की दीवारों पर ये पोस्टर खुलेआम चिपकाए गए हैं। इस अजीबो-गरीब डोनेशन कैंपेन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। कुछ युवा इसे स्कैन कर मज़े में पैसे भी भेज रहे हैं। लोगों ने इसे 'प्रेमी स्टार्टअप' तक का नाम दे दिया है- प्यार के लिए क्राउडफंडिंग!
लोग बोले: 'इनोवेशन नहीं, इमोशनल फ्रॉड है!'
हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हो सका है कि यह स्टंट महज फेमस होने के लिए किया गया है या फिर वाकई राहुल को पैसों की ज़रूरत है। लेकिन इंटरनेट की दुनिया में उसने तहलका जरूर मचा दिया है। लोग इस पूरे मामले को लेकर जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं। किसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "प्यार में पड़े, खर्चे से डरे… अब भीख से कर रहे इंतजाम", तो कोई कह रहा है, "भाई को नोबेल प्राइज़ दो, कम से कम प्यार के लिए मेहनत तो कर रहा है!"