अगर करने वाले हैं रेल यात्रा…तो जरूर पढ़ लें ये खबर…
वरना झेलनी पड़ सकती है दिक्कत…
21 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मुंबई में सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने ट्रैक मरम्मत और गर्डर इंस्टॉलेशन जैसे आवश्यक रखरखाव कार्यों के लिए रविवार को मेगा ब्लॉक का ऐलान किया गया, जिससे लोकल और लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। यह ब्लॉक शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक चला और इसके चलते कई ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव करना पड़ा है।
सेंट्रल रेलवे पर ब्लॉक और प्रभावित रूट
सेंट्रल रेलवे ने रात 1:15 बजे से सुबह 4:15 बजे तक ठाकुर्ली–कल्याण के बीच अप और डाउन स्लो लाइन, डोंबिवली–कल्याण के बीच डाउन फास्ट लाइन और अंबरनाथ–बदलापुर के बीच साउथ-ईस्ट लाइन पर ब्लॉक लगाया। इस दौरान कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया। चेन्नई एग्मोर, अमृतसर, साईंनगर शिर्डी, हटिया, महानगरी, कुशीनगर, आजमगढ़, तपोवन, इंद्रायणी और तुलसी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें डायवर्ट की गईं। करजत–पनवेल–दीवा रूट से गुजरने वाली कोणार्क, विशाखापट्टनम, हुसेनसागर, होस्पेट और चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को पनवेल और ठाणे पर रोका गया, ताकि कल्याण जाने वाले यात्री वहीं से सफर पूरा कर सकें।
लोकल ट्रेन सेवाओं में बदलाव
शनिवार रात की आखिरी लोकल ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ। सीएसएमटी से करजत की आखिरी लोकल रात 9:58 बजे और करजत से सीएसएमटी की आखिरी लोकल 9:27 बजे रवाना हुई। सीएसएमटी–कसारा रूट पर भी आखिरी ट्रेनें समय से पहले चलाई गईं, जबकि कल्याण से करजत और कसारा के बीच 20 से अधिक लेट नाइट ट्रेनें रद्द रहीं। रविवार सुबह पहली लोकल ट्रेनें भी देरी से चलीं। अंबरनाथ से करजत के बीच पहली लोकल 4:46 बजे, करजत से सीएसएमटी के लिए 4:10 बजे, सीएसएमटी से कसारा के लिए 4:40 बजे और कसारा से सीएसएमटी के लिए पहली ट्रेन 4:52 बजे रवाना हुई। सीएसएमटी से करजत के लिए पहली ट्रेन सुबह 6:46 बजे चली। कुल मिलाकर लगभग 27 ट्रेनें रद्द या आंशिक रूप से संचालित हुईं।
हार्बर, ट्रांसहार्बर और वेस्टर्न लाइन पर असर
हार्बर लाइन पर वाशी–पनवेल के बीच सेवाएं रात 12:40 बजे से सुबह 10:45 बजे तक बंद रहीं। सीएसएमटी–मानखुर्द के बीच लोकल सेवाएं जारी रहीं, जबकि पनवेल और बेलापुर जाने वाली ट्रेनों को नेरुल या वाशी पर समाप्त किया गया। ट्रांसहार्बर लाइन पर ठाणे–तुरभे के बीच रात 12:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक सेवाएं बंद रहीं। वेस्टर्न रेलवे ने महिम–सांताक्रूज के बीच जंबो ब्लॉक लगाया। अप फास्ट लाइन पर ब्लॉक रात 12 बजे से 4 बजे तक और डाउन फास्ट लाइन पर 12:30 बजे से 4:30 बजे तक चला। इस दौरान कई लोकल ट्रेनें फास्ट की जगह स्लो ट्रैक पर चलाई गईं।
रेलवे की यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी कि वे अपनी यात्रा की योजना ब्लॉक के समय को ध्यान में रखकर बनाएं और सफर से पहले सेंट्रल व वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर समय सारणी की जांच जरूर करें।