दामाद के आने के खुसी में ससुराल में पॉइजन वाले मुर्गे और जहरीली शराब की दवात !
सास-जमाई की हुई मौत, कई की हालत गंभीर...
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पारिवारिक मिलन समारोह अचानक मातम में बदल गया जब चिकन पार्टी के बाद एक ही परिवार के पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई। रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के कोरकोमा गांव में गुरुवार रात एक दामाद के स्वागत में घर पर विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिसमें चिकन और शराब परोसी गई। लेकिन ये जश्न सबकी जान पर भारी पड़ गया।
उल्टी दस्त से शुरू हुआ मौत का खेल
मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी दावत उड़ाने के बाद सबकी तबियत बिगड़ने लगी। यहां शुरुआत में उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 60 वर्षीय सास राजमीन बाई और उसके दामाद देवसिंह की मौत हो गई। परिवार के तीन अन्य सदस्य, राजमीन बाई का बेटा राजकुमार, बहू चमेली और पड़ोसी राजाराज अभी भी गंभीर हालत में इलाजरत हैं।
फूड पॉइजनिंग और संदिग्ध शराब की आशंका
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की पुष्टि हुई है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि पार्टी में परोसी गई शराब जहरीली हो सकती है। हालांकि, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। देवसिंह मूलतः दादरकला के भैसमा गांव का रहने वाला था और अपनी पत्नी चमेली के साथ ससुराल आया था।