वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के हाथ खाली,
नीरज चोपड़ा और सचिन यादव ने भी किया निराश
1 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का फाइनल भारतीय एथलेटिक्स प्रशंसकों के लिए उम्मीदों और निराशा का संगम साबित हुआ। भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और उभरते स्टार सचिन यादव मैदान में उतरे, लेकिन कोई भी पदक जीतने में कामयाब नहीं हो सका।
नीरज चोपड़ा का भी लेकिन प्रदर्शन फीका यहां भारत के गोल्डन बॉय कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा इस बार बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए। वह फाइनल के आखिरी राउंड तक भी नहीं पहुंच पाए और अंत में 8वें स्थान पर रहे। उनका बेस्ट थ्रो रहा 84.03 मीटर, जो उनके ही इस साल दोहा डायमंड लीग में बनाए गए 90.23 मीटर के बेस्ट थ्रो से काफी पीछे रहा। नीरज का यह प्रदर्शन भारतीय प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाला और निराशाजनक रहा।
सचिन यादव की शानदार शुरुआत जिसके बाद पूरे देश की निगाहें युवा एथलीट सचिन यादव पर टिकी थीं। उन्होंने फाइनल के पहले ही राउंड में 86.27 मीटर का थ्रो किया, जो उनका पर्सनल बेस्ट भी रहा। इस थ्रो ने उन्हें कुछ देर के लिए मेडल की रेस में ला खड़ा किया। हालांकि, अंत में वे चौथे नंबर पर रहे। सचिन को ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने के लिए सिर्फ 0.40 मीटर ज्यादा थ्रो करना था, यानी 86.67 मीटर से ऊपर। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वे पदक से मामूली अंतर से चूक गए।
अरशद नदीम भी फेल पाकिस्तान के स्टार एथलीट और पेरिस ओलंपिक 2024 गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम भी इस फाइनल में कोई खास कमाल नहीं कर सके। वह पहले राउंड में ही संघर्ष करते दिखे और 10वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए।
किसने जीता मेडल ?
1- गोल्ड मेडल- त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कॉट, जिन्होंने चौथे प्रयास में 88.16 मीटर भाला फेंका।
2- सिल्वर मेडल- ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, जिन्होंने 87.38 मीटर का थ्रो किया।
3- ब्रॉन्ज मेडल- अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन, जिन्होंने पहले ही राउंड में 86.67 मीटर का थ्रो करके मेडल अपने नाम किया।