ट्रंप के टैरिफ वार पर भारत का करारा जवाब..!
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अमेरिका दौरा रद्द…
23 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के निर्यात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए नए अमेरिकी हथियार और विमान खरीदने की योजना को स्थगित कर दिया है। यह कदम ट्रंप के टैरिफ फैसले पर भारत की तरफ से असंतोष का पहला ठोस संकेत माना जा रहा है। इस टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात पर कुल शुल्क 50% तक पहुंच गया है, जो किसी भी अमेरिकी व्यापारिक साझेदार के लिए सबसे अधिक है।
राजनाथ सिंह का अमेरिका दौरा रद्द
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रस्तावित अमेरिका यात्रा रद्द कर दी गई है। इस दौरे के दौरान भारत की ओर से कुछ रक्षा खरीद के ऐलान होने की संभावना थी। हालांकि, खरीद रोकने के लिए कोई औपचारिक लिखित आदेश नहीं दिया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि भारत के पास भविष्य में रुख बदलने का विकल्प अभी भी मौजूद है। फिलहाल, किसी तरह की नई कार्रवाई नहीं हुई है।
रूसी तेल पर सजा के रूप में टैरिफ
ट्रंप ने 6 अगस्त को भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने के जवाब में यह अतिरिक्त टैरिफ लगाया था। भारत का कहना है कि उसे अनुचित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, जबकि वाशिंगटन और उसके यूरोपीय सहयोगी अपने हित में मास्को के साथ व्यापार जारी रखते हैं।
रक्षा सौदों पर असर
रॉयटर्स के मुताबिक, टैरिफ विवाद के चलते भारत ने जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स के स्ट्राइकर लड़ाकू वाहन और रेथियॉन व लॉकहीड मार्टिन की जैवलिन एंटी-टैंक मिसाइलों की खरीद पर चर्चा को रोक दिया है। सूत्रों के अनुसार, टैरिफ और द्विपक्षीय संबंधों की दिशा स्पष्ट होने के बाद ही रक्षा खरीद आगे बढ़ सकेगी, लेकिन यह प्रक्रिया अब उम्मीद से धीमी होगी।
चुप्पी साधे मंत्रालय
भारत के रक्षा मंत्रालय और अमेरिकी पेंटागन ने इस मामले पर रॉयटर्स के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है। हाल के वर्षों में अमेरिका के साथ घनिष्ठ साझेदारी बनाने वाले भारत का यह रुख संकेत देता है कि टैरिफ विवाद से दोनों देशों के रिश्ते निचले स्तर पर पहुंच सकते हैं।