ड्रग्स तस्करी की सूचना पर बढ़ाई गई इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर चौकसी,
डॉग स्क्वाड के साथ चला तलाशी अभियान
20 days ago
Written By: News Desk
सिद्धार्थनगर: कपिलवस्तु जिले के कृष्णनगर क्षेत्र में नेपाल पुलिस ने बॉर्डर पार से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी, विस्फोटक और हथियारों के उपयोग को नियंत्रित करने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और निगरानी को लेकर डॉग स्क्वॉड के साथ चौकसी बढ़ा दी है। नेपाल पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जा रही है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें।
इंस्पेक्टर खत्री ने परखी सतर्कता…
कपिलवस्तु जिले के इलाका पुलिस कार्यालय, कृष्णनगर के इंस्पेक्टर सूरज खत्री के नेतृत्व में नेपाल पुलिस ने कृष्णनगर नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 2 स्थित लिंक गेट, यात्री गेट, ट्रांसमीटर और बस पार्क आदि क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। डॉग स्क्वॉड के प्रशिक्षित दो कुत्तों — लव और अलेक्स — के साथ सीमा पार से आवागमन करने वाले वाहनों और आमजन की गहनता से जांच की गई।
आने-जाने वालों से पूछताछ…
इस दौरान डॉग स्क्वॉड के दोनों कुत्तों ने भारत से नेपाल लौटने वाले नेपाली कामगारों व नागरिकों की सूंघ कर जांच की। भारत से नेपाल आने वाले लोगों से आने-जाने का कारण भी पूछा गया। इंस्पेक्टर सूरज खत्री ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रग्स की तस्करी बड़े पैमाने पर किए जाने की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं, जिसकी रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान में सख्ती लाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।