उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में पहुंचे जगदीप धनखड़,
सब हुए सरप्राइज, सवालों पर लगा विराम
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर अचानक सबकी नजरें उस चेहरे पर टिक गईं, जो पिछले डेढ़ महीने से सार्वजनिक मंचों से गायब था। यह चेहरा था पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का, जिन्होंने 22 जुलाई को अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था।
धनकड़ ने किया सबको सरप्राइज
धनखड़ शपथ समारोह में बाकी मेहमानों की तरह पहुंचे और सबसे पहले नज़र आए पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू संग बैठे हुए। उनके चेहरे पर सामान्य मुस्कान थी, लेकिन मौजूद लोगों के लिए यह नज़ारा किसी सरप्राइज से कम नहीं था। दरअसल, इस्तीफे के बाद से ही विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था कि आखिर धनखड़ कहां हैं और उनकी तबीयत कैसी है। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और नितिन गडकरी जैसे कई वरिष्ठ नेता भी समारोह में पहुंचे।
सवालों पर लगा विराम
सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण के साथ ही धनखड़ की अचानक उपस्थिति ने पूरे कार्यक्रम को और चर्चित बना दिया। माना जा रहा है कि अब उनकी मौजूदगी से विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर विराम लग जाएगा। बता दें कि राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने हैं। उन्हें हाल ही में हुए चुनाव में 452 वोट मिले थे, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को केवल 300 वोट हासिल हुए।