पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह बजा दिया जलेबी-बेबी...
इण्डिया-पाक मैच के दौरान असहज हुई स्थिति
4 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच में भले ही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही यह मुकाबला विवादों में घिर गया। वजह बनी राष्ट्रगान के दौरान हुई बड़ी लापरवाही।
क्या हुई गलती ? दरअसल टॉस के बाद जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर खड़ी थीं, तभी बड़ा हादसा हो गया। पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजने के बजाय अचानक अमेरिकी गायक जेसन डेरुलो का हिप-हॉप गाना ‘जलेबी बेबी’ बज उठा। कुछ ही सेकंड तक यह गाना चलता रहा और स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी खिलाड़ी व दर्शक पूरी तरह स्तब्ध रह गए। हालांकि, तुरंत गाना बंद कर सही राष्ट्रगान बजाया गया, लेकिन तब तक माहौल बिगड़ चुका था और खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।
सोशल मीडिया पर तूफान यह घटना कैमरों में कैद हो गई और कुछ ही मिनटों में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पाकिस्तानी फैन्स ने आयोजकों की इस लापरवाही को अस्वीकार्य बताया। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इसे खेल भावना के खिलाफ और अपमानजनक करार दिया।
आलोचना और विवाद भारत-पाकिस्तान मुकाबला वैसे ही भावनात्मक और राजनीतिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में राष्ट्रगान जैसी गंभीर गलती ने पूरे आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए। जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी और दर्शक इस गलती से आहत नज़र आए, वहीं भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने इस अप्रत्याशित घटना को लेकर चुटकी लेना शुरू कर दिया। आखिरकार मैच अपने अंदाज़ में खेला गया और भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की, लेकिन राष्ट्रगान की इस गड़बड़ी ने आयोजन की साख पर बड़ा धब्बा लगा दिया।