झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक,
ब्रेन इंजरी के बाद किए गए दिल्ली एयरलिफ्ट
1 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत शनिवार सुबह अचानक उस वक्त बिगड़ गई जब वे अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े। इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर ब्रेन इंजरी हुई है, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल ले जाया गया।
ब्रेन हैमरेज की आशंका, हालत गंभीर
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर जानकारी देते हुए बताया कि, “रामदास सोरेन को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है। मैंने दिल्ली अपोलो अस्पताल के निदेशक से बात की है। उन्होंने भरोसा दिया है कि मंत्री जैसे ही अस्पताल पहुंचेंगे, उनका इलाज तुरंत शुरू किया जाएगा।” मुंडा ने यह भी कहा कि, “मंत्री को अचानक ब्रेन हैमरेज हुआ है, जो दबाव में अचानक वृद्धि के कारण हुआ। उनकी हालत गंभीर है, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ होंगे।”
परिवार के संपर्क में अधिकारी
रामदास सोरेन की तबीयत को लेकर लगातार अपडेट मिल रहे हैं। अंसारी नामक एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, “रामदास सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वे बाथरूम में गिर पड़े, जिससे मस्तिष्क में गंभीर चोट और ब्लड क्लॉट हो गया है। मैं लगातार उनके परिवार के संपर्क में हूं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं।”
राज्य में चिंता का माहौल
मंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद पूरे झारखंड में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चिंता का माहौल है। कई नेता और समर्थक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सरकार की ओर से भी उनकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।