जानें कल कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल !
दिल्ली-NCR से लेकर जम्मू-कश्मीर तक IMD का अलर्ट
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के इलाकों में गुरुवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया, लेकिन राहत की उम्मीद अब बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, एक अगस्त यानी शुक्रवार से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इससे पहले गुरुवार को ही राजधानी समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जो धीरे-धीरे भारी बारिश में तब्दील हो सकती है।
कई राज्यों में हो सकती है बूंदाबांदी
दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में कल बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और शाम तक कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी शुरू होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान साफ कहता है कि उत्तर भारत अगले कुछ दिनों तक मानसून की पकड़ में रहेगा। एक से पांच अगस्त तक इन राज्यों में कहीं-कहीं पर मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
क्या होने वाला है यूपी का हाल
उत्तर प्रदेश की बात करें तो वहां के कई जिलों में गुरुवार की सुबह से ही मौसम करवट लेगा। बरेली, बांदा, अलीगढ़, हरदोई, कानपुर, चित्रकूट, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर देहात, फतेहपुर और बिजनौर में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और घरों में ही रहने की सलाह दी है। किसानों के लिए यह बारिश फायदे का सौदा साबित हो सकती है, लेकिन जलभराव और बिजली गिरने की आशंका चिंता भी बढ़ा सकाती है।
कैसे रहेंगे राजस्थान के हालात
राजस्थान में तो हालात और भी गंभीर हैं। जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभागों में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो सकती है। कई निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में यहां कुछ राहत की उम्मीद है, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार दो अगस्त के बाद बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है।
कश्मीर घाटी को चेतावनी
वहीं कश्मीर घाटी में भारी बारिश के कारण प्रशासन को श्री अमरनाथ यात्रा स्थगित करनी पड़ी है। बुधवार को पहलगाम और बालटाल दोनों ही मार्गों से यात्रा रोक दी गई थी और अब गुरुवार को भी इसे बहाल करने की उम्मीद नहीं दिख रही है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि खराब मौसम को देखते हुए यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।
क्या कहती है IMD की रिपोर्ट
इस समय जब पूरे उत्तर भारत में बादल अपना असर दिखा रहे हैं, आम जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है। जहां एक ओर बारिश से गर्मी से राहत मिल सकती है, वहीं जलभराव, ट्रैफिक जाम, बिजली गिरने और भूस्खलन जैसी समस्याएं भी सिर उठा सकती हैं। मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं होगा। आने वाले दिनों में हालात कैसे बदलते हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।