जाने कल कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का मिजाज..!
देशभर में मॉनसून का असर, कई राज्यों में कल भारी बारिश का अलर्ट…
23 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मॉनसून के मौसम में इस समय देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और राजस्थान समेत कई राज्यों में पानी लोगों के घरों तक पहुंच चुका है। बाढ़ की स्थिति ने हजारों लोगों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले सात दिनों तक, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को, तथा पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा का अनुमान जताया है। वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में अगले सात दिनों के दौरान भारी से अत्यधिक बारिश हो सकती है।
दिल्ली में आंशिक बादल और हल्की बारिश
दिल्ली-एनसीआर में 9 अगस्त को मौसम आंशिक रूप से बादल से घिरा रहेगा। इस दौरान गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। तापमान में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है और मौसम अपेक्षाकृत सुहावना बना रहेगा।
Aउत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे से कई जिलों में रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए पूरे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर और संत कबीर नगर में मूसलाधार बारिश की संभावना है। नौ अगस्त के बाद मौसम में कुछ नरमी आ सकती है।
बिहार में भारी वर्षा की संभावना
बिहार के कई जिलों में 9 अगस्त को भारी वर्षा का अनुमान है। पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर और कैमूर में बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
उत्तराखंड में आसमानी आफत जारी
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने कई जगह तबाही मचा दी है। उत्तरकाशी समेत कई जिलों में जलभराव और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने 9 अगस्त को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि 10, 11, 13 और 14 अगस्त को बिजली चमकने और बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
राजस्थान में कुछ हिस्सों में बरसात, कुछ में कमी
राजस्थान में आगामी सप्ताह में बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 9 अगस्त से बारिश की रफ्तार धीमी होगी, हालांकि उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में भी अधिकांश हिस्सों में बारिश कम होगी, लेकिन भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 9 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मछुआरों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने मछुआरों को 9 से 13 अगस्त तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में न जाने की सलाह दी है, क्योंकि समुद्री परिस्थितियां खराब रह सकती हैं।