जानिए कल कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल…
कई राज्यों में IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट…
19 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मॉनसून इस समय पूरे उत्तर भारत में पूरी रफ्तार के साथ सक्रिय है। मैदानों से लेकर पहाड़ों तक आसमान से बरसात का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा समेत अधिकांश इलाकों में अगले एक हफ्ते तक बारिश के दौर के जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर में 17 अगस्त तक तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने कल यानी 13 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज जैसे जिलों में जोरदार बारिश के आसार हैं। 14 अगस्त को भी कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है, जबकि 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश जोर पकड़ सकती है। इसके बाद 16 और 17 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी बारिश के आसार नहीं हैं।
उत्तराखंड में रेड अलर्ट
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी आसमान से आफत बरसने का अंदेशा है। मौसम विभाग ने हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। 17 अगस्त तक प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। हालात को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी और नैनीताल के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मध्य प्रदेश में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार
अगस्त के दूसरे सप्ताह में मध्य प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, जबकि कुछ जगहों पर हल्की फुहारें पड़ रही हैं। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सतना, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना बनी हुई है।
जम्मू-कश्मीर में भी बरसात का कहर
जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। राजौरी, रियासी और पुंछ में हालात को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे के बीच रियासी में 280.5 मिमी, कठुआ में 148 मिमी और सांबा एवं जम्मू जिलों में 96-96 मिमी बारिश दर्ज की गई है। तेज बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है।