जानें कल कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल…
देशभर में मॉनसून की दस्तक, कई राज्यों में बारिश से राहत और आफत का अलर्ट...
22 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मॉनसून के सीजन में देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। कहीं यह बारिश लोगों के लिए गर्मी से राहत लेकर आई है, तो कहीं यह हजारों लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह हुई बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की समस्या ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं। रक्षाबंधन के मौके पर आवागमन में दिक्कतें आईं। मौसम विभाग ने 10 और 11 अगस्त को भी गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
उत्तर प्रदेश में अलग-अलग तारीखों पर भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में आज सुबह भी कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, हालांकि दोपहर तक धूप निकलने से उमस बढ़ गई। पूर्वी यूपी के वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, मऊ, कुशीनगर और संत कबीर नगर में 9, 10, 14 और 15 अगस्त को बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी के मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद और बरेली में 9, 10, 12 और 15 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।
बिहार में भारी बारिश का सिलसिला जारी
बिहार में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन प्रभावित कर दिया है। कई जिलों में पानी भरने और यातायात बाधित होने की खबरें हैं। मौसम विभाग ने 9 से 13 अगस्त के बीच राज्य में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
उत्तराखंड में सात दिन का अलर्ट
उत्तराखंड में लगातार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद से प्रशासन सतर्क है और लोगों को खतरे वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। अगले सात दिनों तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
हिमाचल में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने 11 से 14 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है। राज्य के कई क्षेत्रों में भूस्खलन और पानी भरने की आशंका को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है।
राजस्थान और मध्य भारत में हल्की बारिश
राजस्थान और मध्य भारत में अगले तीन से चार दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव आ सकता है।