जाने कल कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल…
पहाड़ी से मैदानी इलाकों तक कहर बनकर बरसेगा मॉनसून, IMD का अलर्ट जारी…
27 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देशभर में एक बार फिर मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक और उत्तर से दक्षिण तक पूरे भारत में भारी बारिश का दौर जारी है। नदियां उफान पर हैं, नाले सड़कों में तब्दील हो चुके हैं और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अब देश के कई राज्यों के लिए 5 अगस्त को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही समुद्री इलाकों में मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे 4 से 9 अगस्त के बीच समुद्र में न जाएं।
दिल्ली में खतरा बिंदु के करीब यमुना
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की शाम से ही रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है और 5 अगस्त को भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश की वजह से यमुना का जलस्तर फिर से खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
यूपी में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। 5 अगस्त को पूरे राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। खासकर लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, बहराइच, अयोध्या, गोंडा, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में अति भारी वर्षा की आशंका है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पहले से ही बने हुए हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ने की संभावना है।
बिहार में हो सकता है फसलों को नुकसान
बिहार में पिछले दो दिनों से बारिश का असर साफ नजर आ रहा है। पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर जैसे जिलों में भारी बारिश का दौर 5 अगस्त को भी जारी रहेगा। जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान की आशंका जताई गई है। राज्य प्रशासन ने NDRF और SDRF टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है।
देवभूमि में आ सकती है आफत
उत्तराखंड में आज झमाझम बारिश से लोगों को राहत कम और आफत ज्यादा महसूस हो रही है। 5 अगस्त को भी पहाड़ी और तराई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताई है, जिससे यात्रियों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
हिमांचल में भी भारी बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर लगातार जारी है। मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और कांडा जैसे जिलों में 5 अगस्त को भी भारी वर्षा की संभावना है। कुछ इलाकों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं पहले ही हो चुकी हैं। ऐसे में लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
पूर्वोत्तर भारत में 4 से 10 अगस्त तक अलर्ट
पूर्वोत्तर भारत में भी हालात गंभीर बने हुए हैं। अरुणाचल प्रदेश में 4 से 10 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खासकर ईटानगर, पासीघाट और तवांग जैसे संवेदनशील जिलों में पानी भरने और मिट्टी धंसने की घटनाएं हो सकती हैं।
दक्षिण भारत में भारी वर्षा की आशंका
दक्षिण भारत की बात करें तो केरल और तमिलनाडु के कुछ घाट क्षेत्रों में 5 और 6 अगस्त को अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक इन इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। तमिलनाडु के कोयंबटूर, नीलगिरी और केरल के इडुक्की, वायनाड जैसे जिलों में जलप्रलय जैसी स्थिति बन सकती है।
झारखंड में मूसलाधार बारिश की आशंका
अन्य राज्यों की बात करें तो झारखंड में 7 और 8 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में 4 और 5 अगस्त को, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 4 अगस्त को मूसलाधार बारिश की आशंका है। छत्तीसगढ़ में 8 से 10 अगस्त तक बारिश की तीव्रता अधिक रहने वाली है।
मछुआरों को भी चेतावनी
भारत मौसम विभाग ने अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के तटीय हिस्सों में मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की कड़ी चेतावनी दी है। 4 से 9 अगस्त तक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान के तटीय इलाकों में तेज हवाओं और ऊंची लहरों की संभावना जताई गई है। कुल मिलाकर 5 अगस्त का दिन बारिश के लिहाज से देश के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। प्रशासन ने सभी राज्यों में अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। यह मॉनसून राहत के साथ-साथ सतर्कता की भी घड़ी है।