जानें कल कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल !
कई राज्यों में अलर्ट, दिल्ली-यूपी-बिहार में भी दिखेगा असर
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देशभर में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं, जबकि मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भारी से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
दिल्ली में रह सकती है हल्की से मध्यम बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह से ही बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि शुक्रवार को भी यही सिलसिला जारी रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब एक डिग्री कम है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, तीन अगस्त तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।
उत्तर प्रदेश में 3 से बढ़ेगा असर
वहीं उत्तर प्रदेश में शुक्रवार यानी एक अगस्त को भारी बारिश की संभावना कम जताई गई है, लेकिन पूर्वी हिस्सों में गरज के साथ रिमझिम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दो और तीन अगस्त को भी छिटपुट बारिश की संभावना बनी रहेगी। हालांकि तीन अगस्त से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की रफ्तार तेज हो सकती है और चार व पांच अगस्त को राज्य के लगभग सभी भागों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने की चेतावनी भी दी गई है।
बिहार में तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट
वहीं बिहार में मानसून का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। अगले चार से पांच दिनों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को पटना समेत राज्य के कई जिलों - नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, नवादा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। ग्रामीण और निचले इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
पश्चिम बंगाल में भी तेज बारिश की चेतावनी
वहीं उत्तर बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण और सक्रिय मानसून प्रवाह की वजह से राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में बारिश का जोर ज्यादा हो सकता है। बाढ़ संभावित इलाकों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान में भी पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश जारी है, जिससे कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। गुरुवार को सवाई माधोपुर, बारां और टोंक जिलों में 150 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी इन इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। ग्रामीण इलाकों में पानी का तेज बहाव और सड़कें क्षतिग्रस्त होने की खबरें सामने आ रही हैं।
कुल मिलाकर कैसा रहेगा मौसम
देशभर में मानसून का असर और तेज होता दिख रहा है। कई राज्य भारी बारिश से जूझ रहे हैं तो कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में हालात बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। नागरिकों से अपील की गई है कि बारिश, वज्रपात और बाढ़ संभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की ताजा अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।