जानें कल कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का मिजाज…
दिल्ली-NCR में गर्मी का प्रहार, वहीं भारत भर में बारिश की आशंका…
24 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
8 अगस्त यानी कल का दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए फिर से तपिश भरा हो सकता है। चुभती धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही जरूर बनी रहेगी लेकिन दिन के वक्त तीखी धूप परेशान कर सकती है। बारिश की आस लगाए बैठे दिल्लीवासियों को अब 9 से 13 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
उत्तराखंड में मौसम का कहर
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने 8 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यानी बेहद भारी बारिश की संभावना है, जिससे जनहानि या भूस्खलन जैसी स्थितियां बन सकती हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर केदारनाथ और मदमहेश्वर यात्रा रोक दी है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पंजाब-हरियाणा में राहत की बौछार
पंजाब और हरियाणा के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बुधवार की सुबह 8.30 बजे तक गुरदासपुर में 71.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा लुधियाना, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और पटियाला जैसे शहरों में भी बारिश देखने को मिली। इसका असर तापमान पर भी पड़ा है – अमृतसर में न्यूनतम तापमान 24.5°C और मोहाली में 23.8°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है।
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी
पूर्वी भारत में भी मानसून का असर तेज होता दिख रहा है। पश्चिम बंगाल में 12 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी है। खासतौर पर दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जैसे उप-हिमालयी जिलों में बारिश के तेज दौर की संभावना है। वहीं दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, नदिया जैसे जिलों में 8 अगस्त तक बारिश जारी रह सकती है। यह स्थिति बंगाल के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण और सक्रिय मानसून के कारण बनी है।
उम्मीद की बूंदें और डर की बौछारें
जहां एक तरफ देश के मैदानी इलाकों में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं, वहीं पहाड़ों में बरसात चिंता बढ़ा रही है। दिल्ली जैसे इलाकों में उमस और गर्मी का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं, जबकि उत्तराखंड जैसे राज्यों में सावधानी और सतर्कता जरूरी हो गई है। कल यानी 8 अगस्त 2025 का दिन मौसम के अलग-अलग रंग लेकर आ रहा है कहीं राहत, कहीं आफत।