जानें कल कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल…
देशभर में मॉनसून का असर बरकरार, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट…
21 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देशभर में मॉनसून का दौर लगातार जारी है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी हिस्सों तक झमाझम बारिश हो रही है, जिसके कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी-मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी हिस्सों में 13 से 16 अगस्त के बीच बारिश में तेज़ी आने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के बाद आज तेज धूप देखने को मिली, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि देर रात तक हल्की बारिश हो सकती है। 11 अगस्त को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज हल्की से भारी बारिश हुई, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 11 अगस्त को राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना कम है। हालांकि 13 और 14 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, मऊ, कुशीनगर और संत कबीर नगर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद और बरेली जिलों में 13 और 15 अगस्त को तेज बारिश की संभावना है।
बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश का अनुमान
बिहार के अलग-अलग इलाकों में 11 अगस्त से 13 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। ओडिशा में 12 से 14 अगस्त तक बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 और 12 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
उत्तराखंड और हिमाचल में अलर्ट
उत्तराखंड में इन दिनों कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक यहां भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों को फिसलन वाले इलाकों और भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश में भी अगले सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।
पंजाब और हरियाणा का क्या होगा हाल ?
वहीं मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में कल भारी बारिश होने के आसार हैं। जबकि 12 और 13 अगस्त को मौसम सामान्य रहेगा। 14 और 15 अगस्त को राज्य भी फिर भारी बारिश हो सकती है।