जाने कल कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल..!
कई राज्यों में फिर मच सकता है हाहाकार…
29 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देशभर में मानसून अब रफ्तार से कहर बरपाने लगा है। 3 अगस्त को देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर होती जा रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में हालात और बिगड़ सकते हैं। दिल्ली से लेकर देवभूमि तक अब हर राज्य में अलर्ट की घंटी बज चुकी है।
दिल्ली-NCR: हल्की बारिश से भिगो सकता है बादलों का काफिला
राजधानी दिल्ली में 3 अगस्त को मौसम का मिजाज नरम लेकिन नम रहने वाला है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और लक्ष्मी नगर, पीतमपुरा, आनंद विहार, उत्तरी और पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। वहीं, एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, कौशांबी, वैशाली और गुरुग्राम में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि भारी बारिश की चेतावनी यहां नहीं है, लेकिन उमस और रुक-रुक कर गिरती फुहारें दिनभर लोगों को परेशान कर सकती हैं।
उत्तर प्रदेश: सावधान! 20 से अधिक जिलों में मूसलाधार का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून अब अपने भीषण रूप में लौट आया है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि 3 अगस्त को राज्य के 25 से ज्यादा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, आजमगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, बलिया, मऊ और देवरिया जैसे जिलों में मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में जलभराव और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
बिहार: उत्तर से दक्षिण तक बारिश ही बारिश
बिहार में भी 3 अगस्त को बादलों की भारी भीड़ जमा होने वाली है। किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, सुपौल और मधुबनी जैसे जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी है। साथ ही पटना, बेगूसराय, नालंदा, गया, लखीसराय, जमुई, नवादा और शेखपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कई जिलों में वज्रपात और बिजली गिरने की संभावना के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मध्य प्रदेश: अधिकांश जिलों में मूसलाधार बरसात, बाढ़ का खतरा बढ़ा
मध्य प्रदेश के अधिकतर जिले इस बार 3 अगस्त को तेज बारिश की चपेट में आने वाले हैं। मोरेना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, शिवपुरी, भिंड, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, छतरपुर, ग्वालियर, गुना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। इससे नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है और ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति और बिगड़ सकती है।
राजस्थान: कुछ जिलों को मिलेगी राहत, कुछ पर बादलों की मार
राजस्थान में मौसम थोड़ी राहत जरूर देगा लेकिन कुछ जिले अब भी खतरे की जद में हैं। अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा और धौलपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। हालांकि शेष प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है, लेकिन इन जिलों में जलभराव और ट्रैफिक बाधित होने जैसे हालात बन सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश: पहाड़ों में भी बरसेंगे बादल, भूस्खलन का खतरा
हिमाचल प्रदेश में भी 3 अगस्त को बादल पहाड़ों पर जमकर बरस सकते हैं। मौसम विभाग ने सिरमौर, सोलन, शिमला, किन्नौर और बिलासपुर में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पहाड़ी रास्तों पर फिसलन और भूस्खलन की संभावना के चलते यात्रा टालने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर असर, बारिश दे सकती है बड़ी चुनौती
उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने 3 अगस्त को बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि भारी बारिश के साथ-साथ सड़कें अवरुद्ध होने का भी खतरा है।