जानें कल कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल,
गंगा-यमुना का बढ़ा जलस्तर, अलर्ट पर प्रशासन
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सावन अपने पूरे रंग में है और आने वाला कल, यानी 29 जुलाई, देश के कई राज्यों में बारिश की लहर लेकर आने वाला है। उत्तर से लेकर मध्य भारत तक बादल न सिर्फ़ छाए रहेंगे बल्कि दिल खोलकर बरसेंगे भी। मौसम विभाग ने साफ़ चेताया है कि दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश लोगों की दिनचर्या पर असर डाल सकती है।
दिल्ली में बारिश की संभावना
दिल्ली की बात करें तो राजधानी में कल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बादलों की चादर तो बिछी ही रहेगी, लेकिन उमस कम होने के बजाय और चुभेगी। शाम के वक्त बारिश तेज हो सकती है जिससे ऑफिस टाइम पर ट्रैफिक का बुरा हाल हो सकता है। तापमान थोड़ा जरूर गिरेगा, लेकिन चिपचिपी गर्मी दिल्लीवालों का पीछा नहीं छोड़ेगी।
यूपी में IMD की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के हालात तो और भी गंभीर रह सकते हैं। मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बागपत, मेरठ, रामपुर, अलीगढ़ से लेकर आगरा और बरेली तक वज्रपात और आकाशीय बिजली की संभावना बनी हुई है। प्रयागराज में गंगा-यमुना का पानी लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में रहने वालों को अलर्ट किया गया है। कल का दिन यूपी वालों के लिए छतरी लेकर ही घर से निकलने वाला होगा।
बिहार में वज्रपात का खतरा
बिहार में तो मानो बादल बगावत पर उतर आए हैं। पटना, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय से लेकर चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, सिवान, सारण, मधेपुरा और लखीसराय तक कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात का खतरा मंडरा रहा है। कल इन इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। नदियों का जलस्तर पहले से ही ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
MP में भी बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में भी मौसम कल भारी हो सकता है। मोरेना, भिंड, शिवपुरी, सागर, विदिशा, रायसेन और होशंगाबाद जैसे ज़िलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। वहीं गुना, टीकमगढ़, ग्वालियर और दतिया में तेज़ बारिश के साथ आंधी-तूफान भी आ सकता है। किसानों के लिए ये बारिश फायदेमंद हो सकती है लेकिन शहरों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।
राजस्थान में भी चेतावनी
राजस्थान भी कल बादलों के निशाने पर रहेगा। जयपुर, अजमेर, धौलपुर, भरतपुर और करौली जैसे इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है। साथ ही, तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। ग्रामीण इलाकों में खास सतर्कता बरतने की ज़रूरत है।
हिमांचल और उत्तराखंड का हाल
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कल का दिन आसान नहीं रहने वाला। शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा से लेकर लाहौल-स्पीति में मूसलाधार बारिश के साथ भूस्खलन की आशंका जताई गई है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर और चमोली में भी भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ी रास्तों पर फिसलन बढ़ेगी, यात्रियों और तीर्थयात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
सतर्क रहें लोग
तो कुल मिलाकर, 29 जुलाई 2025 का दिन भीगेगा, थमेगा, और गरजने-बरसने वाला रहेगा। जिन इलाकों में बारिश राहत बनकर आती है, वहां खुशख़बरी है, लेकिन जहां पानी मुसीबत का दूसरा नाम है, वहां संभल कर रहना जरूरी होगा। मौसम विभाग की चेतावनियों को हल्के में न लें, क्योंकि बादल इस बार इरादे में हैं और इरादे थोड़े सख़्त लगते हैं।