जानें कैसा रहेगा कल आपके शहर के मौसम का हाल !
देश के कई हिस्सों में हो सकती है झमाझम बारिश !
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सावन के महीने में मानसून ने पूरे उत्तर भारत से लेकर मध्य और पश्चिमी भारत तक अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 27 जुलाई को देश के कई राज्यों में तेज़ बारिश और गरज-चमक के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के अनुसार, कई राज्यों में भारी बारिश लोगों को गर्मी से राहत तो देगी, लेकिन कुछ इलाकों में यह बारिश परेशानी का सबब भी बन सकती है।
दिल्ली और एनसीआर में बारिश की दस्तक
राजधानी दिल्ली में शनिवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तापमान 28 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। शहर के कई हिस्सों जैसे रोहिणी, नरेला, पीतमपुरा और पंजाबी बाग में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। वायु गुणवत्ता की बात करें तो शुक्रवार को AQI 136 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है।
उत्तर प्रदेश में राहत की बारिश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है। 27 जुलाई को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर और बरेली जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं झांसी, महोबा, पीलीभीत और कानपुर के आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज़ बौछारें पड़ने के आसार हैं। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज
बिहार में शुक्रवार को जहां तेज़ धूप लोगों को परेशान करती रही, वहीं शनिवार को मौसम करवट ले सकता है। पटना, गया, नवादा, मधुबनी और वैशाली समेत कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन बादलों की आवाजाही पूरे दिन बनी रह सकती है।
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में 27 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बारिश का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। यह सिलसिला 29 जुलाई तक जारी रह सकता है।
मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र भी भीगेंगे
मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है। मध्य महाराष्ट्र में शनिवार को बारिश का दौर जारी रहेगा। कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में भी बादल जमकर बरस सकते हैं।
हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में सावधानी जरूरी
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश की आशंका है। 27 जुलाई से 29 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में भी बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। पहाड़ी इलाकों में रहने वालों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि कहीं-कहीं लैंडस्लाइड और नदी-नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है।